VIDEO: हेलीकॉप्टर शॉट बहोत देखें, अब देखिए आर आश्विन का ”कड़क शॉट”, सभी रह गए हैरान

मिचेल मार्श (89) और डेविड वॉर्नर (52) की शानदार पारियों की बदौलत दिल्ली कैपिटल्स ने बुधवार को राजस्थान रॉयल्स को हराकर प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद को बरकरार रखा है। इस मुकाबले में राजस्थान के तरफ से अश्विन ने अर्धशतकीय पारी खेली। अपनी पारी के दौरान अशिवन ने कुछ अलग ही तरह का शॉट खेला जो अब काफी वायरल भी हो रहा है।

अश्विन ने खेले आतिशी पारी

टॉस जीतने के बाद दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत ने राजस्थान को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया, राजस्थान को पहला झटका बटलर के रूप में लगा। जहाँ बटलर 7 रन बनाकर चेतन साकरिया का शिकार बने अपनी पारी में  बटलर ने 11 गेंदों का सामना करते हुए  1 चौका की मदद से 7 रन बनाये । बटलर के आउट हमने के बाद पिंच हीटर बल्लेबाज़ आश्विन को संजू सैमसन ने भेजा ।

दूसरे विकेट के लिए यशस्वी जायसवाल और रविचंद्रन अश्विन ने 43 रनों की अहम साझेदारी की। रविचंद्रन अश्विन ने अपने करियर की सर्वाधिक 50 रनों की आतिशी पारी खेली और अपने शॉट से दिल जीता। 

वायरल वीडियो

अश्विन ने यह शॉट 15 वे ओवर की तीसरी गेंद पर खेली थी, चेतन ने अश्विन को बाउंसर फेकना चाहा और गति में मिश्रण  किया। हालाँकि पहले से ही चुस्त और मुस्तैद आश्विन ने रैंप शॉट जड़कर शानदार चौका अर्जित किया। यह बेहद  रचनात्मक शॉट रहा जिसके बाद पुरे स्टाडौं में आश्विन का नाम गूँजने लगा।

मैच समरी

राजस्थान ने दिल्ली को 20 ओवर में 161 रन का लक्ष्य दिया था, जिसे ऋषभ पंत की टीम ने 11 गेंदें रहते ही हासिल कर लिया। इस जीत के साथ दिल्ली के 12 अंक हो गए हैं, जबकि राजस्थान 14 अंक पर बरकरार है। दोनों टीमें प्वाइंट्स टेबल पर अपने पुराने स्थानों पर बरकरार हैं। अब तक सिर्फ हार्दिक पांड्या की गुजरात टाइटन्स ने प्लेऑफ में जगह बनाई है।