कच्चे आम की चटनी (kacche aam ki chutney recipe in Hindi)

कच्चे आम की चटनी (kacche aam ki chutney
recipe in Hindi)
आज हम सीखेंगे कच्चे आम की चटनी बनाना यह साइद डिश के रूप में कमाल ही करता है ।यह खाने में बहुत ही स्वादिष्ट लगता है ।और सभी इसे बहुत ही चाव से खाते हैं आप भी इसे अपने घर बना सकते हैं ।यह रेसिपी सभी को बहुत पसंद आती है और इसको बनाने में कोई झंझट भी नहीं है तो आइए सीखते हैं।
10 मिनट
कच्चे आम की चटनी बनाने की सामग्री
- एक कटोरी
- 1 छोटा कच्चा आम
- 1 छोटा प्याज
- 1 खड़ी लाल मिर्च
- 1 छोटा चम्मच नमक
- 15,20 पुदीने की पत्तियां
- आवश्यकतानुसार थोड़ा सा हरा धनिया
कच्चे आम की चटनी बनाने का तरीका
- कच्चे आम और प्याज़ को छीलकर छोटे-छोटे टुकड़े कर ले मिक्सर जार में प्याज़ आम के टुकड़े खड़ी लाल मिर्च को तोड़कर डालें नमक धनिया पुदीना डालकर पल्स मोड पर थोड़ा रुक रुक कर दरदरा पीस लें कटोरी में निकालिए
- यह चटनी खाने में बहुत ही स्वादिष्ट लगती है
खाने के साथ इसे परोसे तो खाने का स्वाद दुगना हो जाता है