घर पर टेस्टी मैंगो सैंडविच बनाने का तरीका

वैसे तो दोस्तों गर्मी का मौसम है और हम इस मौसम में अधिकतर आम के बने हुए चीजों को खाना ज्यादा पसंद करेंगे उसी तरह का आज मैं आपके लिए रेसिपी ले कर के आई हूं जिसका नाम है मैंगो सैंडविच जो खाने में अत्यंत ही ज्यादा स्वादिष्ट और बनाने में भी बहुत ही ज्यादा आसान होता है तो आइए बिल्कुल भी देर ना किए हुए आज हम सखते हैं मैंगो सैंडविच बनाने की रेसिपी

मैंगो सैंडविच की सामग्री

  • 8-10-आम(पतले स्लाइसेस में कटा हुआ)
  • 2-कप क्रीम/ग्रीक योगर्ट
  • 1-चम्मच चीनी(पिसा हुआ)
  • 1-चम्मच मैंगो प्यूरी
  • 1/2-छोटा चम्मच इलायची पाउडर

मैंगो सैंडविच बनाने की वि​धि

  • मैगी सैंडविच बनाने के लिए सबसे पहले आप एक कटोरे में इलायची पाउडर क्रीम चीनी मैंगो प्यूरी डाल करके इसे अच्छे से मिला लें और फिर आप इसे फ्रीज में आधे घंटे तक ठंडा होने के लिए रख दे अब आप ब्रेड के स्लाइसेस को ले और उसके किनारे वाले ब्राउन हिस्से को निकाल कर के अलग रख दे।
  • अब आप तय समय के बाद फ्रीज से क्रीम वाले मिश्रण को निकाले और ब्रेड के स्लाइसेस पर उसे फैला दें और फिर आप उसके ऊपर कुछ कटे हुए आम के टुकड़े को डालें और उसके ऊपर दूसरे ब्रेड के स्पाइसेस को रख दें फिर आप चाहें तो इसे 5 मिनट तक फ्रिज में रख कर के हल्का ठंडा हो जाने दें और फिर आप इससे सर्व करें ।
  • तो दोस्तों तैयार है आपका ठंडा ठंडा एवं स्वादिष्ट मैंगो सैंडविच ।