टेस्टी प्याज और लहसुन की चटनी बनाने की विधि

आज हम सीखेंगे प्याज लहसुन लाल मिर्च की भुनी चटनी बनाने की रेसिपी जो खाने में अत्यंत ही ज्यादा स्वादिस्ट चटपटा लगता है और साथ में बनाने में भी यह बहुत ही ज्यादा आसान होता है तो आइए बिल्कुल भी देर न किए हुए आज हम सखते हैं प्याज लहसुन लाल मिर्च की भूनी चटनी बनाने की रेसिपी:-

प्याज,लहसुन,लाल मिर्च की भुनी चटनी बनाने की सामग्री:-
2-प्याज़(कटा हुआ)
2-लहसुन का कली
2-सबूत लाल मिर्च
स्वादानुसार-नमक

प्याज लहसुन लाल मिर्च की भुनी चटनी बनाने की विधि:-
प्याज लहसुन लाल मिर्च की भूनि चटनी बनाने के लिए सबसे पहले आप गैस पर कड़ाई या तवा पे सूखा लाल मिर्च लहसुन प्याज को भून ले ।

फिर आप इसे ठंडा कर ले ठंडा हो जाने के बाद इसी आप मिक्सी जार में नमक और पानी मिलाकर के इसे पीसकर के तैयार कर ले।

तो दोस्तों तैयार है आपका स्वादिष्ट प्याज लहसुन लाल मिर्च की चटपटी एवं स्वादिष्ट भूनी चटनी ।