बहुत ही टेस्टी और क्रिस्पी आलू चाप बनाने की विधि शाम के नाश्ते में इसे जरूर ट्राई करें

आज हम सीखेंगे क्रिस्पी आलू चॉप बनाने की रेसिपी जिसका नाम सुनते ही बहुत से लोगों के मुंह से पानी टपकने लगा होगा क्योंकि यह खाने में इतना ज्यादा स्वादिष्ट और बनाने में इतना ज्यादा आसान होता है तो आइए बिल्कुल भी देर न किए हुए आज हम सीखते हैं क्रिस्पी आलू चाप बनाने की रेसिपी:-

क्रिशपी आलुचप बनाने की सामग्री:-
10-आलू(मैश किया हुआ)
1/2-कप बेसन
चुटकी भर हींग
चुटकी भर मीठा सोडा
1/2-टेबल स्पून हल्दी पाउडर
1-टेबल स्पून लाल मिर्च पाउडर
1/2-टी स्पून काली मिर्च पाउडर
1/2-टी स्पून जीरा पाउडर
1-टेबल स्पून हरा मिर्च(बारीक कटा हुआ)
1 कप धनिया पत्ता(बारीक कटा हुआ)
1-टेबल स्पून अदरक(कदूकस किया हुआ)
स्वादानुसार- नमक
अवस्यकतानुसार-तेल

क्रिस्पी आलू चाप बनाने की विधि:-
क्रिस्पी आलू चॉप बनाने के लिए सबसे पहले आप मैश किए हुए आलू में सारे मसाले हल्दी और नमक डालकर के उसे बिस्किट के आकार में बना ले ।

अब आप एक कटोरे में बेसन और सारे सूखे मसाले अदरक मिर्च धनिया इन सभी को थोड़ा-थोड़ा पानी डालकर की इसका बैटर बना करके तैयार कर ले ।

अब आप गैस पर एक कड़ाही में तेल गर्म करें और बने हुए आलू वाले मसाले को बेसन में डीप करें और उसे गर्म तेल में तल लें और अब बाकी के भी सारे आलू चॉप इसी तरह से बना करके तैयार कर ले और फिर आप इसे हरी चटनी या मीठी चटनी के साथ परोसे।

तो दोस्तों तैयार है आपका गरमा गरम एवं स्वादिष्ट क्रिस्पी आलू चॉप।