बिहार में इलेक्ट्रिक बसों ने पुरे किये एक साल, आएँगी 25 और नई बसें, देखे रूट

Electric buses complete one year in Bihar

बिहार सरकार ने एक साल पहले एक नई व्यवस्था की थी और राजधानी पटना में प्रदूषण कम करने को लेकर इलेक्ट्रिक बस चलाने का निर्णय लिया गया था। बिहार राज्य पथ परिवहन निगम द्वारा चलाई जा रही इलेक्ट्रिक बसों के परिचालन का एक साल पूरा हो गया है।

इस दौरान 3 मार्च 2021 से लेकर अब तक कुल 9.55 लाख 214 यात्रियों ने इन इस बसों से सफर किया है। वर्तमान में पटना एवं पटना से अन्य रूटों पर कुल 25 इलेक्ट्रिक बसों का परिचालन किया जा रहा है।

A total of 25 electric buses are being operated from Patna to other routes
पटना से अन्य रूटों पर कुल 25 इलेक्ट्रिक बसों का परिचालन किया जा रहा

यात्रियों ने मुख्यमंत्री एवं परिवहन विभाग की प्रशंसा की

इलेक्ट्रिक बस की सफलता को देखते हुए राज्य के अन्य रूटों में भी इलेक्ट्रिक बस शुरू किया जा रहा है। बहुत जल्द ही 25 और इलेक्ट्रिक बसों का परिचालन शुरू किया जाएगा।

25 more electric buses will be started in Bihar
बिहार में 25 और इलेक्ट्रिक बसों का परिचालन शुरू किया जाएगा

परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने इस बात की घोषणा करते हुए बताया कि जनता को सुलभ, सुगम, सुरक्षित एवं अत्याधुनिक सुविधायुक्त परिवहन सेवा उपलब्ध कराने के लिए पिछले वर्ष इलेक्ट्रिक बसों का शुभारंभ किया गया था। इलेक्ट्रिक बस परिचालन का एक साल पूरा होने पर यात्रियों ने मुख्यमंत्री एवं परिवहन विभाग की प्रशंसा की है।

इन रूटों पर इलेक्ट्रिक बसों का परिचालन

Operation of electric buses on these routes
इन रूटों पर इलेक्ट्रिक बसों का परिचालन
  • बस रूट नंबर 111 कारगिल चौक से दानापुर स्टेशन- 14
  • बस रूट नंबर 100- एयरपोर्ट से पाटलिपुत्रा बस टर्मिनल – 01
  • बस रूट नंबर 888- कारगिल चौक- बिहटा आईआईटी- 04
  • बस रूट नंबर 777- गांधी मैदान से बिहार शरीफ- 01
  • बस रूट नंबर 777 ए- गांधी मैदान से राजगीर – 02
  • बस रूट नंबर 700- गांधी मैदान से मुजफ्फरपुर- 02
  • बस रूट गांधी मैदान से दरभंगा- 01 बस

इलेक्ट्रिक बसों को गुजरते देख मिलता है सुकून

इलेक्ट्रिक बस में गांधी मैदान से बिहटा जा रही पूजा आनंद ठाकुर ने बताया कि बिहार की परिवहन व्यवस्था में काफी सुधार हुआ है। इलेक्ट्रिक बस से सफर करने पर लगता है कि किसी मेट्रो सिटी में घूम रही हूं।

It is a relief to see electric buses passing by
इलेक्ट्रिक बसों को गुजरते देख मिलता है सुकून

वहीं, रजनी कुमारी ने बताया कि पटना में परिवहन का स्वरूप बिल्कुल बड़े शहरों की तरह अब दिखने लगा है। सुबह-सुबह और रात में बेली रोड से इलेक्ट्रिक बसों को गुजरते देख काफी सुकून मिलता है।

जब कभी घूमने का मन करता है तो इलेक्ट्रिक बस का आनंद लेने से नहीं चूकती हूं। गांधी मैदान से बिहार शरीफ जा रहे आर्यन ने बताया कि कुछ साल पहले तक बस से सफर करने में डर लगता था, लेकिन अब बस में बैठकर सफर करना गौरवान्वित महसूस होता है।