IPL 2022: हार्दिक पांड्या की गुजरात टीम को लगा तगड़ा झटका, इस तूफानी बल्लेबाज ने आईपीएल खेलने से किया मना

इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन में हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली टीम गुजरात टाइटंस को एक बड़ा झटका लग चुका है। गुजरात टाइटंस के एक ओपनर बल्लेबाज ने आईपीएल शुरू होने से पहले ही आईपीएल से अपना नाम वापस ले लिया है और आईपीएल 2022 में खेलने से मना कर दिया है। ऐसे में गुजरात टाइटंस को आईपीएल शुरू होने से पहले ही एक बड़ा झटका लग चुका है। हालांकि इसकी भरपाई की जा सकती है और गुजरात टाइटंस किसी भी खिलाड़ी को रिप्लेसमेंट के तौर पर खरीद सकती है। अब देखने वाली बात होगी कि गुजरात टाइटंस किसी खिलाड़ी को रिप्लेसमेंट के तौर पर खरीदती है अथवा नहीं।
इस तूफानी खिलाड़ी ने आईपीएल खेलने से किया मना
जिस खिलाड़ी ने आईपीएल खेलने से मना किया है और आईपीएल से अपना नाम वापस ले लिया, वह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि इंग्लैंड के विस्फोटक ओपनर बल्लेबाज जेसन रॉय हैं। बता दें कि जैसन रॉय ने अपने परिवार के साथ समय बिताने के लिए आईपीएल 2022 के इस सीजन से अपना नाम वापस लेने का फैसला किया है। जैसन रॉय अपना पर्सनल कारण बताते हुए नाम वापस लिया है।
जैसन रॉय का आईपीएल कैरियर
जैसन रॉय ने केवल 13 आईपीएल मुकाबले खेलें हैं। जिसमें उन्होंने 29.91 की औसत से 329 रन बनाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट 129.02 का रहा है। जैसन रॉय ने 2 अर्द्धशतक लगाए हैं। उनका सर्वोच्च स्कोर 91 रनों का है। उन्होंने आईपीएल कैरियर में 39 चौके और 9 गगनचुंबी छक्के जड़े हैं। अगर जैसन रॉय के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट कैरियर की बात करें तो, रॉय ने 5 टेस्ट में 187 रन बनाए हैं। 98 वनडे मैचों में 3658 रन बनाए हैं। टी-20 में रॉय ने 58 मैच खेले हैं और 1446 रन बनाए हैं। जैसन रॉय ने वनडे को छोड़कर अभी तक कोई भी शतक नहीं लगाया है। वनडे में जैसन रॉय ने 9 शतक जड़े हैं। उनका वनडे में सर्वोच्च स्कोर 180 रनों का है।
बता दें कि जैसन रॉय इंग्लैंड के ओपनर बल्लेबाज हैं। वे पावरप्ले में विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। हालांकि उन्होंने आईपीएल 2022 के सीजन में पर्सनल कारण के चलते खेलने से मना कर दिया है और अपना नाम वापस ले लिया है। जिसके चलते क्रिकेट प्रेमियों को उनकी विस्फोटक बल्लेबाजी देखने को नहीं मिलेगी।
गुजरात टाइटंस की 22 सदस्यीय टीम (पहले 23 सदस्य थे)
शुभमन गिल, साईं सुदर्शन, अभिनव मनोहर सद्रंगनी, डेविड मिलर, मैथ्यू वेड, रिद्धिमान साहा, राशिद खान, वरुण एरोन, दर्शन नालकांडे, यश दयाल, प्रदीप सांगवान, अलजारी जोसेफ (वेस्ट इंडीज), रवि श्रीनिवासन साईं किशोर, नूर अहमद (अफगानिस्तान), मोहम्मद शमी, हार्दिक पांड्या, डोमिनिक ड्रेक्स (वेस्ट इंडीज), विजय शंकर, जयंत यादव, गुरकीरत सिंह मान, राहुल तेवतिया।