IPL 2022 के पहले रांची स्थिति 700 साल पुराने मंदिर में MS Dhoni ने की पूजा, वीडियो हुआ वायरल

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स के नायक महेंद्र सिंह धोनी ने इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल के 15वें सीजन के मेगा ऑक्शन के बाद एक ऐतिहासिक मंदिर में पूजा अर्चना की।

धोनी ने अपने होमटाउन रांची स्थित 700 साल पुराने देवरी माता के पहुंचकर पूजा अर्चना की। धोनी देवरी माता के मंदिर में सोमवार की दोपहर पहुंचे थे फिर वहां उन्होंने दुर्गा माता के दर्शन किए और फिर पंडितों के साथ पूजा अर्चना में भाग लिया।

आपको बता दे कि यह पहला मौका नहीं है जब वह बड़े टूर्नामेंट से पहले मंदिर गए हो, धोनी अक्सर क्रिकेट के मैदान पर किसी बड़े टूर्नामेंट में उतरने से पहले मंदिर जाकर अपने आराध्य का दर्शन करते है। एमएस धोनी का देवरी मंदिर का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

 

पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान और निक नेम माही से फेमस धौनी खुद अपनी ऑडी कार को ड्राइव कर मंदिर पहुंचे थे। धौनी के साथ उनके दोस्त चिंटू भी पहुंचे थे। धौनी की सुरक्षा के लिए बुंडू डीएसपी खुद उनके साथ मौजुद रहे। सुरक्षा के लिहाज से मंदिर परिसर में सीआरपीएफ और जिला पुलिस के जवानों भी तैनात थे।

फैंस का कहना है कि एमएस धोनी आईपीएल 2022 से पहले यहां आए हैं और उन्होंने नए सत्र के लिए पूजा की है। बता दें कि ये पुराना काफी पुराना है और यहां मां दुर्गा की ऐतिहासिक मूर्ति है। आमतौर पर दुर्गा के 8 हाथ सभी मूर्तियों में देखे जाते हैं, लेकिन इसकी खास बात ये है कि काली माता के 16 हाथ हैं।

आईपीएल की बात करें तो मेगा ऑक्शन ख़त्म हो चूका है, धोनी की कप्तानी वाली टीम चेन्नई सुपरकिंग्स ने अपने अधिकतर खिलाड़ियों को वापस खरीद लिया है। ऑक्शन में टीम अक्सर अपने रवैये को लेकर आलोचना झेलती नजर आई है लेकिन हर बार की तरह अपने आलोचकों को MS Dhoni गलत साबित करते रहे हैं।