IPL 2022: आईपीएल नीलामी में इन 5 तेज गेंदबाजों के लिए होगी घमासान जंग, लगेगी ऊंची बोली

IPL 2022: In the IPL auction, there will be a fierce battle for these 5 fast bowlers, there will be a high bid

आईपीएल 2022 का मेगा ऑक्शन कल से बेंगलुरु में होने जा रहा है यह ऑक्शन 12 और 13 फरवरी को होगा। कल से शुरू हो रहे नीलामी के पहले दिन बड़े बड़े खिलाड़ियों पर ऊंची बोली लग सकती है। आईपीएल 2022 के सीजन में कुल 590 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है। इस पूरी सूची में 370 खिलाड़ी भारतीय शामिल हैं और 220 खिलाड़ी विदेशी शामिल हैं। इस बार दो नई टीमें जुड़ गई हैं, जोकि पहली अहमदाबाद और दूसरी लखनऊ की टीम है।

इन पांच गेंदबाजों पर लग सकती है बड़ी बोली

1. मोहम्मद शमी

भारतीय टीम के बेहतरीन गेंदबाज मोहम्मद शमी का आईपीएल में काफी अच्छा प्रदर्शन रहा है। वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैचों में अच्छा प्रदर्शन करने वाले भारत की तरफ से खिलाड़ी भी थे। शमी पिछले सीजन में पंजाब किंग्स का हिस्सा थे लेकिन इस बार पंजाब ने उन्हें रिटेन नहीं किया है। अब वह नीलामी के लिए उपलब्ध हैं। उन्होंने पिछले सीजन में 14 मैचों में 19 विकेट लिए थे। शमी का नीलामी में बेस प्राइस 2 करोड़ रखा गया है।

 

2. ट्रेंट बोल्ट

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट पिछले सीजन में मुंबई इंडियंस की तरफ से खेले थे। लेकिन इस बार मुंबई इंडियंस ने उन्हें रिटेन नहीं किया है। साल 2020 के आईपीएल में मुंबई की तरफ से फाइनल खेलते हुए ट्रेंट बोल्ट मैन ऑफ द मैच भी रहे थे, जो कि वह जसप्रीत बुमराह का बखूबी साथ निभा रहे थे। ट्रेंट बोल्ट पर कोई भी टीम बड़ी बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल करना चाहेगी। ट्रेंट बोल्ट का बेस प्राइस 2 करोड़ों रुपए रखा गया है।

 

3. हर्षल पटेल

पिछले सीजन में रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु की तरफ से खेलते हुए हर्षल पटेल पर्पल कैप होल्डर भी रहे थे। लेकिन इसके बावजूद रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु ने हर्षल पटेल को आईपीएल 2022 के लिए रिटेन नहीं किया। पिछले सीजन में हर्षल पटेल ने आरसीबी के लिए बेहतरीन गेंदबाजी की थी। कल से शुरू होने जा रहे आईपीएल की नीलामी में हर्षल पटेल पर बड़ी बोली लग सकती है।

 

4. पैट कमिंस

अभी हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस को ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है। बता दें कि पैटकमिंस पिछले सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से खेले थे। लेकिन इस बार टीम ने उन्हें रिटेन नहीं किया है। पैट कमिंस पर मेगा नीलामी में बड़ी बोली लग सकती है। पिछले सीजन में पैट कमिंस को कोलकाता नाइट राइडर्स ने भारी भरकम रकम देकर खरीदा था। यह रकम 15.5 करोड़ थी। इस बार भी उम्मीद की जा रही है कि पैट कमिंस पर बड़ी बोली लग सकती है।

 

5. कगिसो रबाडा

साउथ अफ्रीका के बेहतरीन तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा को दो करोड़ के बेस प्राइस की कैटेगरी में रखा गया है। उनकी तेज गेंदबाजी के सामने बल्लेबाज भी घुटने टेक देते हैं। पिछले सीजन में कगिसो रबाडा दिल्ली कैपिटल्स की टीम से खेले थे। लेकिन इस बार दिल्ली ने उन्हें रिटेन नहीं किया है। अब वह मेगा ऑक्शन के लिए उपलब्ध है। हालांकि उम्मीद जताई जा रही है कि कगिसो रबाडा को दिल्ली कैपिटल की टीम बड़ी बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल कर सकती है।