आज पहले वनडे में उतरते ही रोहित शर्मा बन जाएंगे ऐसा कारनामा करने वाले दुनिया के पहले कप्तान, ऐसा नसीब किसी को नहीं मिला

आज भारत और वेस्ट इंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला वनडे मैच नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 pm बजे से खेला जाएगा। आपको बता दें कि आज वेस्ट इंडीज के खिलाफ होने वाले पहला वनडे इस फॉर्मेट का 1000वां मैच होगा।

आपको बता दें कि इस मैच में मैदान में उतरते ही कप्तान रोहित शर्मा दुनिया के पहले ऐसे कप्तान बन जायेंगे, जो 1000वें वनडे मैच में कप्तानी करेंगे। पूरी दुनिया में 1000वें मैच में कप्तानी करने सौभाग्य केवल रोहित शर्मा को मिला है। बता दें कि विराट कोहली के वनडे कप्तान हटाए जाने के बाद बीसीसीआई ने 5 बार आईपीएल खिताब जिताने वाले रोहित शर्मा को कप्तान बनाया।

वहीं भारतीय टीम आज अपना वनडे का 1000वां मैच खेलेगी। 1000वां मैच खेलने वाली आज भारतीय टीम पहली ऐसी टीम बन जाएगी। वहीं अगर पहले वनडे की बात करें तो भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ 1974 में अपना पहला वनडे मैच खेला था।

वहीं अगर भारतीय टीम के बात करें तो 48 सालों के वनडे इतिहास में भारतीय टीम ने दो वर्ल्ड कप (1983, 2011) अपने नाम किए। टीम ने 2000 और 2013 में ICC चैंपियंस ट्रॉफी पर भी कब्जा जमाया है। 1983 में कपिल देव की कप्तानी में भारत ने वनडे वर्ल्ड कप जीता था। वहीं साल 2011 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारत ने श्रीलंका को हराकर वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप जीता था।

1000 वें वनडे मुकाबले से पहले रोहित कोहली और द्रविड़ ने क्या कहा?

वेस्ट इंडीज के खिलाफ 1000वें वनडे क्रिकेट मैच को लेकर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, जब हम अपना 1000वां वनडे मुकाबला खेलने के लिए उतरेंगे तो वह हमारे लिए ये एक ऐतिहासिक दिन होगा। इस मैच में कप्तानी करना व्यक्तिगत तौर पर यह मेरे लिए बहुत सम्मान की बात होगी।”

वहीं 1000वें मुकाबले को लेकर पूर्व कप्तान विराट कोहली ने कहा कि यह एक बड़ा आंकड़ा है। विराट कोहली ने कहा कि इससे यह पता चलता है कि हमने इस दौरान कितने कड़े मुकाबले खेले हैं। वहीं भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने कहा कि ‘1974 में पहला वनडे मुकाबला खेलने के बाद से यह एक शानदार जर्नी रही है।’

आपको बता दें कि 1000वें वनडे मुकाबले को लेकर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, हेड कोच राहुल द्रविड़ और पूर्व कप्तान विराट कोहली और पूरी टीम काफी उत्साहित है। और भारतीय खेमा यही उम्मीद करेगा कि इस 1000वें मैच में भारतीय टीम शानदार प्रदर्शन करे और इस मैच को अपने नाम करे।