बिहार के इस छात्र ने गूगल में ढूंढी गलती, अब कंपनी के तरफ मिलेगा लाखों रूपए का इनाम

इंटरनेट जगत के सबसे बड़े सर्च इंजन गूगल में बिहार के लाल ने एक गलती खोज निकला है, बिहार के छात्र ने जब इस गलती की रिपोर्ट गूगल को भेजी तो गूगल ने भी माना कि उसकी साइट में बड़ी चूक है। इसका फायदा कोई भी ब्लैक हैट हैकर उठा सकता है। गूगल ने छात्र का नाम अपने रिसर्चर की सूची में डालते हुए उसे गूगल हाल आफ फेम अवार्ड से नवाजा है।
ऋतुराज चौधरी बिहार के बेगूसराय जिले के सब्जी मंडी रोड के रहने वाले है जो वर्तमान में आईआइआइटी (IIIT) मणिपुर में बीटेक द्वितीय वर्ष के छात्र है। ऋतुराज के पिता राकेश कुमार चौधरी आभूषण व्यवसायी हैं। शहर के संत जोसेफ पब्लिक स्कूल से दशम वर्ग की परीक्षा पास करने के बाद वह कोटा चले गए थे। वहीं से 10 प्लस टू किया।
गूगल में बग माने गलती खोजने को लेकर ऋतू का कहना है कि गूगल सबसे बड़ा सर्च इंजन है, परंतु उसके साइट पर ब्लैक हैट हैकर्स एक रास्ते से हमला कर सकते थे। उसे उन्होंने ढ़ूंढ कर गूगल को इसकी रिपोर्ट की थी। इसके बाद कंपनी उसमें सुधार कर रही है। इसका ब्योरा अभी सार्वजनिक नहीं किया जा सकता है।
ऋतू का जुड़ाव कंप्यूटर इंटरनेट से बचपन से ही रहा है, साइबर सिक्योरिटी में खास दिलचस्पी होने के कारण वह अपने बीटेक के साथ साइबर सिक्योरिटी का कोर्स भी कर रहे हैं। गूगल द्वारा ऋतुराज को 31 हजार डालर से अधिक का इनाम मिलेगा। उसकी बग हंटिंग फिलहाल पी-2 के फेज में है। जैसे ही वह पी-0 पर पहुंचेगा, उसे इनाम की राशि मिल जाएगी।
साइबर सिक्योरिटी को लेकर इंटरनेट के माध्यम से चलने वाले तमाम कार्यों, साइट्स, एप्स आदि की सुरक्षा में अक्सर ब्लैक हैट हैकर्स सेंधमारी करते हैं। कई बार बड़ी कंपनियों का डेटा चुराकर उसे सार्वजनिक कर देते हैं।
ऐसे में सभी कंपनियां बग हंङ्क्षटग के लिए एथिकल हैकर को अपनी साइट में बग हंटिंग के लिए आमंत्रित करती है। जो भी हैकर उनकी साइट में गलती खोजता है उसे लाखों रुपये का इनाम दिया जाता है।