कैमरे की नजर से नहीं बच पाए मिचेल स्टार्क, ड्रेसिंग रूम में वाइफ के मस्ती, वीडियो हो रहा वायरल

ऑस्‍ट्रेलिया और इंग्‍लैंड (Australia vs England) के बीच खेले गए महिला एशेज टेस्‍ट मैच के दौरान मिचेल स्‍टार्क (mitchell starc) और उनकी पत्नी एलिसा हीली (alyssa healy) खास पल शेयर करते हुए नजर आए। क्रिकेट दुनिया का यह खूबसूरत जोड़ा कैमरे की नजर से बच नहीं पाया।

दोनों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एशेज मैच के दौरान दोनों अकेले में पीछे बैठकर डोनट का मजा लेते हुए नजर आ रहे हैं, दरअसल दोनों बातचीत कर रहे थे। वीडियो को 7cricket के ऑफिसियल हैंडल से पोस्ट भी किया गया।

https://twitter.com/i/status/1487636817071546382

 

वीडियो में देखा जा सकता है कि हीली ने स्‍टार्क को एक डोनट ऑफर किया, जिसमें से स्‍टार्क ने आधा खुद लेकर बाकी का बचा आधा हिस्‍सा पत्‍नी को दिया। दोनों के इस खूबसूरत वीडियो को फैंस बार बार देखना पसंद कर रहे हैं।

बताते चले कि ऑस्ट्रेलियाई पुरुष टीम के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क और महिला टीम में शामिल उनकी पत्नी स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज एलिसा हीली दोनों एक दिन पहले ही ऑस्‍ट्रेलिया के साल के सर्वश्रेष्‍ठ वनडे क्रिकेटर भी चुने गए थे। स्‍टार्क पुरुष कैटेगरी में तो हीली महिला कैटेगरी में सर्वश्रेष्‍ठ रहीं।