बिहार: खेत में गिरा आर्मी का एयरक्राफ्ट, लोगों ने कंधे पर उठाकर सड़क तक पहुंचाया, देखें वीडियो

बिहार के बोध गया में शुक्रवार की सुबह आर्मी का एक माइक्रोलाइट एयरक्राफ्ट क्रैश हो गया, क्रैश होकर यह विमान बिगहा गांव के खेत में गिरा, जिससे एयरक्राफ्ट का एक पहिया क्षतिग्रस्त हो गया। बताया जा रहा है कि लाइट एयरक्राफ्ट संख्या एएडब्लू एम-102 पर प्रशिक्षण के लिए दो पायलट सवार थे। ग्रामीणों ने इसमें सवार 2 जवानों को सुरक्षित निकाला। साथ ही मिलकर कंधे लगाए और एयरक्राफ्ट को सड़क तक पहुंचा दिया।

इस घटना की सूचना पाकर आर्मी के जवान मौके पर तुरंत पहुंच गए, एक घंटे के भीतर ही एयरक्राफ्ट के सभी पार्ट को खोलकर ले गए। मालूम हो कि इस एयरक्राफ्ट का इस्तेमाल ट्रेनिंग पर्पस से किया जाता है। खासतौर से एयरक्राफ्ट की डिजाइन इस तरीके से की जाती है कि किसी तरह की अनहोनी की स्थिति में जान-माल का नुकसान नहीं हो।

आसपास के कई गांव में इस बात की खबर बिजली कि तरह दौर गई और कुछ ही क्षण में दूर दूर से लोग उस जगह तक पहुंच गए। एयरक्राफ्ट के पास बड़ी संख्या में लोगों का जमावड़ा लग गया, एयरक्राफ्ट के समीप जब लोग पहुंचे तो देखा कि अंदर दो लोग उसमें फंसे है कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने दोनों को बाहर निकाला। यहां मौजूद एक ग्रामीण ने बताया कि काफी पहले से यह एयरक्राफ्ट आसमान में कुलांचे मार रहा था। इसकी आवाज भी काफी ज्यादा आ रही थी। इसी दौरान अचानक आर्मी का एयरक्राफ्ट खेत में गिर गया।

दैनिक भास्कर में छपे रिपोर्ट के मुताबिक घटनास्थल पर मौजूद वासुदेव पासवान ने बताया कि, ‘अगर यह घटना गांव के भीतर होता तो जानमाल का नुकसान भी हो सकता था। हादसे वाली जगह पर तीन गांवों की सीमा लगती है। माइक्रोलाइट एयरक्राफ्ट से बाहर निकाले गए दोनों आर्मी जवान ने इसकी सूचना कार्यालय को दी। इसके बाद एक घंटे के भीतर ही आर्मी जवान वहां पहुंच गए। इसके बाद एयरक्राफ्ट का एक-एक पार्ट खोल दिया गया। टूटा हुआ पहिया भी निकाला गया। सभी पार्ट्स को लेकर आर्मी जवान निकल गए।’

गया इंटरनेशनल एयरपोर्ट के निदेशक बंगजीत शाह ने बताया कि गया OTA से सेना के जवानों ने माइक्रो एयरक्राफ्ट में ट्रेनिंग के लिए उड़ान भरी थी। टेकऑफ के कुछ देर बाद ही सूचना मिली कि विमान बेकाबू हो गया है। अब जांच के बाद पता चलेगा कि यह हादसा कैसे हुआ।