बिहार: बछवाड़ा-हाजीपुर NH 122 बी के लिए 624.43 करोड़ की स्वीकृति, जानिए पूरा रूट

केंद्र सरकार ने बिहार में निर्माणाधीन एनएच 122वी के हाजीपुर-महनार-बछवाड़ा खंड के पूर्व निर्माण के लिए और महनार से बछवाड़ा खंड के टू लेन में सुधार के लिए 624.43 करोड़ रुपये बजट की स्वीकृति दे दी है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकड़ी ने ट्वीट करते हुए इस बारे में जानकारी साझा किया।
बिहार के वैशाली, समस्तीपुर और बेगूसराय जिलों में NH-122B के हाजीपुर-महनार-बछवाड़ा खंड के पूर्व-निर्माण और महनार से बछवारा खंड के 2-लेन में सुधार के लिए ₹ 624.43 Cr. बजट के साथ स्वीकृति दी गई है।#PragatiKaHighway @NitishKumar @tarkishorepd @renu_bjp @girirajsinghbjp @NitinNabin
— Nitin Gadkari (मोदी का परिवार) (@nitin_gadkari) January 21, 2022
क्या होगा रूट
बछवाड़ा से हाजीपुर तक बनने वाली राष्ट्रीय उच्च पथ की दूरी लगभग 77 किलोमीटर है, यह सड़क वैशाली के हाजीपुर से महनार होते हुए समस्तीपुर जिला के कुछ भागों को छूते हुए बेगूसराय के बछवाड़ा से जुड़ेगी।
बताते चले कि इस सड़क के निर्माण से बछवाड़ा प्रखंड समेत बेगूसराय जिलावासियों के लिए सीधे हाजीपुर के रास्ते पटना पहुंचना काफी सुगम और आसान हो जायेगा।
एनएच 122 वी के बजट की स्वीकृति मिलने से जल्द ही कार्यकारी एजेंसी की नियुक्ति एवं सड़क निर्माण कार्य प्रारंभ कराए जाने की संभावना है। केंद्र सरकार द्वारा बजट की स्वीकृति मिलने से जिलेवासियों में हर्ष का माहौल देखा जा रहा है।