बिहार के रस्ते दिल्ली और कोलकाता के बीच चलेगी डबल डेकर ट्रेन, जानिए रूट और किराया!

बिहार के रस्ते बहुत ही जल्द भारतीय रेलवे दिल्ली से हावड़ा के लिए डबल डेकर ट्रेन का परिचालन करेगी, इस ट्रेन को शरू करने की सभी तैयारियां लगभग पूरी की जा चुकी है।

वर्तमान में जो लखनऊ से आनंद विहार टर्मिनल को जाने वाली डबल डेकर ट्रेन है वह 8 घंटे में इस दूरी को तय करती है हालाँकि तेजस और शताब्दी एक्सप्रेस 6.30 घंटे के अंदर ही लखनऊ से दिल्ली पहुंचती है।

लेकिन किराए को लेकर बात की जाए तो डबल डेकर ट्रेन किफायती साबित होगी, शताब्दी एक्सप्रेस का किराया 1400 से लेकर 2400 तक है तो वहीं तेजस एक्सप्रेस का किराया 2000 से अधिक है। ऐसे में डबल डेकर इन दोनों ट्रेनों को यह ट्रेन टक्कर दे सकती है, क्योंकि डबल डेकर ट्रेन का लखनऊ से आनंद विहार टर्मिनल के लिए डेढ़ साल पहले का किराया महज ₹645 था।

लखनऊ मंडल से मिली जानकारी के आधार पर मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार फिलहाल अभी इस ट्रेन को लखनऊ से नई दिल्ली और नई दिल्ली से जयपुर के बीच चलाइ जा रही है।

लेकिन बहुत जल्द दिल्ली से पटना, दिल्ली से हावड़ा वाया बिहार सहित अन्य रेल खंडों पर भी डबल डेकर ट्रेन चलाया जाएगा। यह भी बतया जा रहा है कि जल्दी ही डबल डेकर ट्रेन कार्ययोजना को रेलवे बोर्ड हरी झंडी दे देगा जिसके बाद शीघ्र ही इसके संचालन पर कार्य किया जाएगा।