शिमला और कश्मीर नहीं ये बिहार है, इस जिले में बर्फबारी का लोगों ने उठाया लुत्फ, वीडियो वायरल

बिहार के कई जिलों में बीते दिनों बारिश हुई तो कई जिलों में ओले भी गिरे और बर्फबारी हुई। बुधवार को बारिश के हुई बर्फबारी के बाद सड़कों और खेतों में बर्फ की चादर बिछ गई, जिसका लोगों ने जमकर लुत्फ उठाया। लोगों ने अपनी गाड़ी से बाहर निकलकर जमकर सेल्फी ली।

पटना से सटे बाढ़, औरंगाबाद, नवादा, नालंदा, अरवल, गया, भोजपुर, रोहतास समेत कई स्थानों पर ओले  गिरे, इन ओलों के आकार 2 एमएम से 8 एमएम के बीच थे। औरंगाबाद और नवादा में इतने ओले गिरे कि जमीन पर ओले की सफेद चादर सी बिछ गई।

 

वैसे तो बारिश और बर्फ़बारी के वजह से लोगों को एक अच्छा नजारा देखने को मिला हालाँकि दूसरी तरफफसल पूरी तरह बर्बाद हो गई है। किसान इस बर्फबारी को लेकर काफी परेशान भी है। उधर बारिश और ओले की वजह से बिहार के कई ज़िलों में ठण्ड में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है ।