आईडिया भेजकर जीत सकते हैं 25 लाख! बिहार के लोगाें के लिए 13 जनवरी तक का है अवसर

बिहार के लोगों के लिए एक सुनहरा अवसर है जहाँ आप केवल एक आईडिया देकर पूरे 25 लाख का इनाम जीत सकते है, दरअसल स्वच्छता के क्षेत्र में नई तकनीक और आइडिया को बढ़ावा देने के लिए सभी नगर निकायों के बीच चैलेंज शुरू किया गया है।

वैसे तो आईडिया भेजने की अंतिम तारिक 6 जनवरी तक ही थी लेकिन इसे अब 13 जनवरी तक बढ़ा दी गयी है, इस चैलेंज में कोई भी व्यक्ति, स्टार्टअप कंपनी या शैक्षणिक संस्थान भाग ले सकता है।

मिली जानकारी के मुताबिक ज्यूरी टीम 20 जनवरी तक सभी नगर निकाय से 2-2 बेहतर बेहतर आइडिया का चयन करेगी और 21 जनवरी तक इसे स्वच्छता प्लेटफॉर्म पर अपलोड किया जाएगा। पूरे बिहार से आए आइडिया में से पांच सबसे बेहतर आइडिया भेजने वालों का चयन कर उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा।

ऐसा होना चाहिए स्वच्छता आइडिया

  • सफाई कर्मियों के लिए बेहतर काम करने की स्थिति बनाना।
  • कम खर्च में बेहतर अपशिष्ट संग्रह और प्रबंधन।
  • डोर टू डोर ठोस कचरा संग्रह की निगरानी।
  • प्रसंस्करण और रिसाइकिल यानी पुनर्चक्रण की व्यवस्था।
  • सिंगल यूज प्लास्टिक का विकल्प।
  • बहुस्तरीय प्लास्टिक के संग्रह और उसके निपटान के लिए नवीन तरीके।
  • सेप्टिक टैंक और सीवर लाइन के ओवरफ्लो की जांच की डिजिटल निगरानी व समाधान।
  • सफाई की रियल टाइम मॉनिटरिंग।

सर्वश्रेष्ठ 10 आइडिया को मिलेंगे 25 लाख 

सभी राज्यों से आए बेहतर 5- 5 आइडिया को राष्ट्रीय स्तर पर होने वाले चैलेंज में शामिल किया जाएगा. राष्ट्रीय स्तर पर सबसे बेहतर 10 आइडिया को 25-25 लाख रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा. हालांकि राज्य स्तर पर जो सबसे बेहतर 5 आइडिया चुना गया है उसे भी पुरस्कार दिया जाएगा।

राज्य स्तर पर पांच सबसे बेहतर आइडिया भेजने वालों में पहले प्रतिभागी को 5 लाख, दूसरे को 2.5 लाख, तीसरे को 1.5 लाख, चौथे को 1 लाख लाख और पांचवे को पुरस्कार के रूप में 75 हजार रुपए दिये जाएंगे।