तो पटना के बजाए यहाँ से खुलेगी संपूर्ण क्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस! जाने क्या है पूरा मामला

बिहार से हर रोज हजारों की संख्या में लोग दिल्ली की यात्रा करते है और इस यात्रा का सबसे बड़ा भाग पूरा करता है भारतीय रेल। बिहार की राजधानी पटना के राजेंद्र नगर टर्मिनल से चलकर नई दिल्ली रेलवे जंक्शन तक जाने वाली संपूर्ण क्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन पटना से दिल्ली के बीच चलने वाली सबसे पॉपुलर ट्रेन है।
हमेश चर्चा में रहने वाली यह ट्रेन एक बार फिर से चर्चा में है और इस बार इस ट्रेन को मुजफ्फरपुर तक विस्तार देने की मांग उठी है, अगर इस मांग को स्वीकृति मिलती है तो मिथिलांचल के लोगों को दिल्ली जाने के लिए एक और बेहतरीन ट्रेन मिल जएगी। बता दे कि पूर्व में भी इस ट्रेन को अलग अलग जगहों तक विस्तार देने की मांग उठ चुकी है।
ट्रेन के मुजफ्फरपुर तक विस्तार होने से तकरीबन 8 जिलों के लोगों के हजारों यात्रियों को सुविधा होगी, हालाँकि भारतीय रेल ने अभी तक इस पर कोई अंतिम फैसला नहीं लिया है। यदि इस मांग को मान ली जाती है तो मुजफ्फरपुर के साथ ही समस्तीपुर, दरभंगा, सीतामढ़ी, मधुबनी जैसे जिलों के लोंगों के लिए नई दिल्ली जाने के लिए एक और सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन मिल जाएगी।
बता दे कि पटना से दिल्ली कि दूरी लगभग 1000 किलोमीटर है और यह ट्रेन महज 12 घंटे में ही इस दूरी को तय करते हुए गंतव्य तक पहुंच जाती है। अन्य ट्रेनों के मुकाबले इस ट्रेन से यात्रा में लगभग पांच से छह घंटे का वक्त बचता है ऐसे में यह ट्रेन यात्रियों द्वारा खूब पसंद किया जाता है।
पूर्व-मध्य रेलवे के क्षेत्रीय रेल परमार्शदात्री समिति की बैठक में सांसदों और अन्य सदस्यों ने संपूर्ण क्रांति ट्रेन को मुजफ्फरपुर तक विस्तार देने का मुद्दा उठाया है, इसके अलावा मुजफ्फरपुर-सोनपुर और मुजफ्फरपुर-मोतिहारी रेलखंड पर पैसेंजर ट्रेनों की संख्या बढ़ाने की भी मांग की है।