बिहार में अब आपके घर तक पहुंचेगा जमीन का नक्शा, बस यहां करना होगा आवेदन, जानिए फीस

बिहार में राजस्व विभाग की टीम बहुत ही जल्द एक नई व्यवस्था शुरू करने जा रही है जिससे बिहार के हजारों लाखों लोगो को जमीन का नक्शा मिलना काफी सजह हो जायेगा। इस नई सुविधा के शुरू होने के बाद रैयतों को घर में ही जमीन का नक्शा मिल सकेगा। वर्तमान में जमीन का नक्शा पाने के लिए सरकारी कार्यालयों का चक्कर काटना होता है।
जल्द शुरू होगी सुविधा
मिली जानकरी के मुताबिक बिहार के लोगों को पिछले साल जुलाई में ही इस सुविधा का लाभ मिलना था लेकिन कुछ तकनीकी वजहों से इसे टाल दिया गया था। हालाँकि अब विभाग ने सभी परेशानियों को ख़त्म कर लिया है और इसे जल्द ही शुरू की जायेगा। उद्घाटन की औपचारिकता के बाद इस सुविधा का लाभ मिलना शुरू हो जायेगा।
देना होगा शुल्क
जमीन का नक्शा घर मंगवाने के लिए संबंधित लोगों को 150 रुपये का शुल्क जमा कराना होगा. नक्शे की ऑनलाइन डिलीवरी के लिए भू-अभिलेख और परिमाप निदेशालय की वेबसाइट dlrs.bihar.gov.in पर जाकर doorstep delivery system पर क्लिक करना होगा. इसके बाद एक ऑनलाइन आवेदन भरना होगा. साथ ही 150 रुपये का ऑनलाइन भुगतान भी करना होगा.
बिहार बन जाएगा पहला राज्य!
बताते चले की पूरे देश में अभी कोई ऐसा राज्य नहीं है जहां जमीन का नक्शा घर पहुंचाने की व्यवस्था हो. यदि बिहार में यह सुविधा जनवरी महीने से शुरू हो जाती है तो इस मामले में अपना प्रदेश देश का पहला राज्य बन जाएगा।
ऑनलाइन पेमेंट करने के बाद राजस्व विभाग डाक से संबंधित व्यक्ति के घर तक नक्शा पहुंचाएगा. बता दें कि फिलहाल जमीन का नक्शा हासिल करने के लिए लोगों को सरकारी कार्यालयों का चक्कर लगाना पड़ता है।