Bihar Land Survey: देखते रह जायेंगे दलाल, मात्र 10 रूपए में घर बैठे खतियान की कॉपी निकालें

Bihar Jamin Survey: बिहार में जब से भू-सर्वेक्षण का काम शुरू हुआ है जमीन मालिकों में अफरातफरी मची हुई है, अधिकांश लोगों को जमीन सर्वे में यह डर सता रहा है कि कहीं उनके जमीन के साथ कुछ गड़बड़ न हो जाए।
इसी चलते हर कोई अपना सर्वे का काम जल्दी में निपटा लेना चाहता है और इसी चीज का फायदा उठा रहे है बीच के दलाल या बिचौलिये। ये लोग बिहार के कार्यालयों से कोई भी कागजात निकलवाने के लिए मोटी रकम ले रहे है।
ऐसा ही एक कागज है खतियान की कॉपी जिसको लेकर लोग इन बिचौलियों को सैकड़ों या कुछ जगह हजारों रूपए दे रहे है। लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे है कि आप किस तरह से घर बैठे महज 10 रूपए के खर्चे में यह काम पूरा कर लेंगे।
खतियान की कॉपी निकाले
आपको बता दे कि अब लोग किसी भी ऑफिस के चक्कर काटे बिना खुद भी अपने खतियान की कॉपी ऑनलाइन पा सकते हैं।
इसके लिए आपको भूमि सुधार और राजस्व विभाग की वेबसाइट पर जाना होगा। वेबसाइट पर सरकारी और पब्लिक दो विकल्प दिखेंगे, जिनमें से पब्लिक विकल्प चुनकर रजिस्ट्रेशन करना होगा।
रजिस्ट्रेशन के बाद खतियान की कॉपी मिल जाएगी, जिसके लिए प्रति पृष्ठ 10 रुपये का भुगतान ऑनलाइन करना होगा। इस वेबसाइट से आपको पुराने सर्वे और चकबंदी, दोनों तरह के खतियान की कॉपी जाएगी।
समस्या हो तो तुरंत करें कॉल
इसके साथ ही किसी को सर्वे के काम में कोई परेशानी न हो, इसके लिए हर अंचल में सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी तैनात किए गए हैं। इन अधिकारियों के नाम और मोबाइल नंबर जारी कर दिए गए हैं। अगर कोई अधिकारी या कर्मचारी सर्वे फॉर्म जमा करने के लिए पैसे मांगता है तो उसकी शिकायत तुरंत करें, कार्रवाई की जाएगी।