स्कूल में बच्चा का एड्मिसन कराने से पहले कर ले यह काम, वरना हो सकती है परेशानी !

patna school admission new rule

अगर आप भी अपने बच्चों का स्कूल में एडमिशन करवाना चाहते हैं तो आज ही एक जरूरी काम निपटा लें, क्योंकि इसके बारे में जिला प्रशासन ने जानकारी भी साझा कर दी है।

आपको जानकारी के लिए बता दूं कि जिला शिक्षा कार्यालय की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले एक माह में जिले में 16,134 बच्चों का आधार कार्ड बनाया गया है। अभी फिलहाल, बच्चों का आधार कार्ड बनाने के लिए 46 केंद्रों का चयन किया गया है। इनमें से 27 केंद्रों पर आधार कार्ड बनाने एवं सुधार का काम जारी है, जिले के प्रत्येक प्रखंड में दो आधार केंद्रों का चयनित करने का लक्ष्य है।

बच्चों के एडमिशन के लिए आधार कार्ड जरूरी है।

आपको बता दूं कि अगर आप भी इस वर्ष स्कूल में अपने बच्चों का एडमिशन करवाना चाहते हैं तो आपको अपने बच्चों का आधार कार्ड बनवाना ही पड़ेगा, नहीं तो आपके बच्चे का एडमिशन स्कूल में नहीं हो पाएगा।

आधार कार्ड की जरूरत इसलिए है क्योंकि सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को विभिन्न योजनाओं का लाभ मिल सके, इसके लिए भी आधार कार्ड को बैंक अकाउंट से लिंक करवाना अनिवार्य है।

नया आधार कार्ड निशुल्क बनाया जा रहा है, और अपडेट के लिए 50 से 100 रुपये शुल्क निर्धारित किया गया है।

आपको बता दूं कि जिन बच्चों के पास आधार कार्ड नहीं है, उन बच्चों का आधार कार्ड निशुल्क बनाया जा रहा है। अगर आपके आधार कार्ड में कोई भी गलती है, तो आपको महज 50 से 100 रुपये चुकाने होंगे, जिसके बाद आपके आधार कार्ड में सुधार किया जाएगा।

जिला शिक्षा कार्यालय ने बताया है कि आधार कार्ड बनाने के लिए आपरेटर द्वारा अभिभावकों से पैसे लेने की शिकायतें आ रही हैं। संबंधित स्कूल के प्रधानाध्यापकों से कहा गया है कि वे अपनी निगरानी में बच्चों का आधार बनवाएं और अगर पैसे की मांग हो तो इसकी शिकायत करें।

उधार, तेजी से आधार कार्ड बनाने के लिए एक आधार कार्ड केंद्र पर दो दो मशीनें लगाई गई हैं, ताकि आधार कार्ड तेजी से बन सकें और उनमें सुधार भी किया जा सके।

और पढ़े : Super 30 के संस्थापक आनंद कुमार ने किया एलान, गरीब स्टूडेंट्स के लिए करेंगे ये काम