बीपीएससी टॉपर का UPSC में भी जलवा, बिहार की प्रियांगी को मिला 261वीं रैंक, बताया तैयारी का सबसे बड़ा माध्यम

यूपीएससी परीक्षा का रिजल्ट प्रकाशित हो चूका है और हर बार की तरह इस वर्ष भी बिहार के युवाओं ने अपना परचम लहरा दिया है। बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 68वीं परीक्षा में टॉपर रही प्रियांगी मेहता ने संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) परीक्षा में भी शानदार प्रदर्शन किया है।
बिहार की रहने वाली प्रियांगी को यूपीएससी परीक्षा में 261वीं रैंक मिली है। इसके साथ ही समस्तीपुर के शिवम कुमार ने देशभर में 19वीं रैंक लाकर बिहार के टॉपर बनने का गौरव प्राप्त किया है।
बिहार की प्रियांगी को UPSC में मिला 261वीं रैंक
यूपीएससी की परीक्षा में इस बार 261वीं रैंक हासिल करने वाली प्रियांगी मेहता ने बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय (BHU) से पढाई की है। वह सत्र 2018-2021 के दौरान राजनीति शास्त्र (ऑनर्स) से स्नातक की छात्रा रह चुकीं है।

इसके साथ ही प्रियांगी मेहता, 68वीं बीपीएससी परीक्षा में भी टॉपर रह चुकी है। बीपीएससी की पिछली परीक्षा में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था।
तैयारी का सबसे बड़ा माध्यम – इंटरनेट
बीएचयू से स्नातक करने के बाद वह पटना में रहकर संघ लोक सेवा आयोग की तैयारी कर रहीं थीं। यही वजह है कि बीपीएससी टॉप करने के बावजूद वह यूपीएससी के लिए जी-जान से जुटी रहीं।
उनकी हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की पढ़ाई पटना से पूरी हुई थी। उन्होंने कहा कि – “आज के जमाने में इंटरनेट तैयारी का सबसे बड़ा माध्यम साबित हो रहा है।” प्रियांगी की दो बहनें बीकॉम और नीट की तैयारी कर रहीं हैं।
यूपीएससी परीक्षा में इन बिहारियों ने गाड़ा झंडा
प्रियांगी के अलावा औरंगाबाद के प्रेम कुमार को 130वां, गोपालगंज के अनिकेत दुबे को 226, शेखपुरा की संस्कृति सिंह को 336वां रैंक प्राप्त हुआ है।
वहीँ अरवल के आइरा गांव के शिक्षक पुत्र अनुभव को 309वीं, बिहारशरीफ के अपूर्वा रस्तोगी को 834वीं और औरंगाबाद की मोनिका श्रीवास्तव को 455वीं रैंक मिली है।
जबकि नरटकियागंज के शहंशाह सिद्दिकी को 762 और मुजफ्फरपुर के महेश 1016वीं रैंक मिली है।
यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2023 का अंतिम परिणाम जारी
यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2023 के लिए अंतिम परिणाम (UPSC CSE Result 2023) 16 अप्रैल, 2024 को जारी कर दिया गया है। इस बार यूपीएससी की परीक्षा में पास हुए 1016 अभ्यर्थियों को भातीय प्रशासनिक सेवा (IAS), भारतीय विदेश सेवा (IFS), भारतीय पुलिस सेवा (IPS) और ग्रुप-ए तथा ग्रुप-बी की सेंट्रल सर्विसज में नियुक्ति के लिए सिफारिश की गई है।
सिलेक्टेड उम्मीदवारों में 347 अभ्यर्थी सामान्य (UR) केटेगरी के हैं। आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) यानी आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के 115 उम्मीदवारों का चयन हुआ है।
वहीँ अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के 303, अनुसूचित जाति (SC) श्रेणी के 165 और अनुसूचित जनजाति (ST) वर्ग के 86 उम्मीदवार इस परीक्षा में सफल हुए हैं।
UPSC परीक्षा 2023 की रिजर्व लिस्ट भी तैयार
इसके साथ ही सिविल सेवा परीक्षा नियम 2023 के नियम 20 (4) और (5) के तहत विभिन्न श्रेणियों के कुछ उम्मीदवारों के लिए UPSC परीक्षा 2023 की रिजर्व सूची तैयार की गई है।
इस रिजर्व लिस्ट में कुल 240 उम्मीदवार शामिल हैं, जिनमें 120 सामान्य वर्ग, 66 ओबीसी वर्ग, 10 एससी वर्ग और 4 एसटी वर्ग के उम्मीदवार शामिल हैं।
और पढ़ें: KK Pathak New Order: केके पाठक ने बढ़ाया शिक्षकों का टेंशन, अब गर्मी की छुट्टी में करना होगा ये काम
और पढ़ें: रेलवे स्टेशन पर शॉपिंग मॉल और एयरपोर्ट जैसे लाउंज, जानिए रेलवे का खास मेगा प्लान