रेलवे स्टेशन पर शॉपिंग मॉल और एयरपोर्ट जैसे लाउंज, जानिए रेलवे का खास मेगा प्लान

Indian Railways Mega Plan Of 100 Days

Indian Railways Mega Plan Of 100 Days: भारतीय रेलवे से सफर करने वाले यात्रियों के लिए एक खुशखबरी है। लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections 2024) खत्म होने के बाद भारतीय रेलवे (Indian Railways) अपने 100-दिवसीय योजना के साथ तैयार है।

जिसके अनुसार यात्रियों की सुविधा बढ़ाने पर फोकस किया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स के माने तो, रेलवे टिकट वापसी पर 24 घंटे में किराया रिफंड, रेलवे सुविधाओं से जुड़े सुपर ऐप, तीन नये आर्थिक गलियारे बनाने और स्लीपर वंदे भारत ट्रेन शुरु करने जैसी कई योजना तैयार की गई है।

भारतीय रेलवे ने बताया अपना मेगा प्लान

समाचार एजेंसी एएनआई (ANI) की रिपोर्ट के मुताबिक, रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि अभी यात्रियों को ऑनलाइन कैंसिल टिकट का रिफंड मिलने में एक सप्ताह तक का समय लग जाता है। अब इस समय को कम करके 24 घंटे के अंदर किए जाने का प्लान है।

रेलवे ने अपने मेगा प्लान में पीएम रेल यात्री बीमा योजना (PM Rail Yatri Bima Yojna) को भी शुरु करने की बात कर रहा है। इसके साथ ही रेलवे के आधुनिकीकरण योजना के तहत इंजीनियरिंग एडवांसमेंट पर 10 से 12 लाख करोड़ रूपए खर्च किया जाना है।

रेलवे के सुपर एप में मिलेगी कई सुविधाएं

वहीँ रेलवे के द्वारा शुरु किये जाने वाले सुपर एप (Railway Super App) में ऑनलाइन यात्रा टिकट बुक करने और रद्द करने से लेकर ट्रेनों की लाइव ट्रैकिंग और ट्रेनों में खाद्य पदार्थों की बुकिंग जैसी तमाम सुविधा यात्रियों को एक ही प्लेटफॉर्म पर मिलने वाली है।

वंदे भारत ट्रेन की तीन केटेगरी की शुरुआत

इसके साथ-साथ वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat) की तीन केटेगरी की शुरुआत होने वाली है। जिसके तहत, 100 किमी से कम दूरी की वंदे भारत, 100 से 550 किमी की वंदे भारत चेयर कार और 550 किमी से अधिक के रुट पर स्लीपर वंदे भारत शुरू करने की योजना बनाई गई है।

रेलवे स्टेशनों में शॉपिंग मॉल और हवाई अड्डे जैसे वेटिंग लाउंज

वहीँ निजी भागीदारी से 1300 से अधिक रेलवे स्टेशनों का आधुनिकीकरण किया जाना है। जबकि कुछ रेलवे स्टेशनों में शॉपिंग मॉल और हवाई अड्डे जैसे वेटिंग लाउंज जैसी विश्व स्तरीय सुविधाएं मिलेगी।

शहर के अंदर कनेक्टिविटी को बढ़ाने के लिए मेट्रो नेटवर्क का विस्तार किया जाएगा। फिलहाल 20 शहरी शहरों में मेट्रो काम कर रही है या काम शुरू हो गया है।

अहमदाबाद-मुंबई बुलेट ट्रेन का परिचालन अप्रैल 2029 तक

इसके अलावा देश में अहमदाबाद-मुंबई बुलेट ट्रेन (Mumbai-Ahmedabad Bullet Train) का परिचालन अप्रैल 2029 तक शुरू हो सकता है। इसके साथ, दूसरे रुट पर बुलेट ट्रेन के विस्तार के लिए अध्यन शुरू किया जाएगा।

और पढ़ें: Vande Bharat: वंदे भारत ट्रेनों में ब्रेक लगा कर लाखों की कमाई, रेलवे ने बचाई 22 लाख रुपए की बिजली

और पढ़ें: बिहार से यूपी और झारखण्ड के 15 रूटों पर दौड़ेगी बसें, अपनों से मिलना हो जाएगा आसान