Super 30 के संस्थापक आनंद कुमार ने किया एलान, गरीब स्टूडेंट्स के लिए करेंगे ये काम

बिहार के रहने वाले और सुपर 30 (Super 30) के संस्थापक आनंद कुमार दुनिया का एक जाना-माना चेहरा है। हाल ही में वो शिकागो गए हुए थे, जहाँ उन्होंने गरीब बच्चों को लेकर एक एलान किया है।
शिकागो में आनंद नॉर्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी के केलॉग स्कूल ऑफ मैनेजमेंट में “रीइमेजिनिंग इंडिया: शेपिंग द ग्लोबल इकोनॉमिक लैंडस्केप” विषय पर 2024 केलॉग इंडिया बिजनेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर रहे थे। आईये जानते है उन्होंने क्या कहा है?
गरीब स्टूडेंट्स के लिए ऑनलाइन शैक्षिक मंच करेंगे शुरू
आनंद कुमार ने शिकागो में अपने संबोधन के दौरान यह घोषणा की कि वह अब गरीब स्टूडेंट्स के लिए ऑनलाइन शैक्षिक मंच शुरू करेंगे।
इस दौरान उन्होंने कहा कि – “अब समय आ गया है कि हमारे पास मौजूद तकनीक का इस्तेमाल कर ज्यादा से ज्यादा छात्रों तक पहुंचे।
सुपर 30 के जरिए गरीब छात्रों की जिंदगी को मैंने करीब से बदलते देखा है। कई छात्र शिक्षा की शक्ति के कारण अपने व परिवार के भाग्य को सुधार पाए।”

कोविड महामारी की वजह से बदल गया जीवन
आगे उन्होंने कहा कि – “कोविड महामारी की वजह से हमारा जीवन पूरी तरह बदल गया। महामारी ने हमें सिखाया कि घरों में फंसे छात्रों से सोशल मीडिया के जरिए कैसे जुड़ सकते हैं? यह बताता है कि विपरीत परिस्थितियों में भी हमें बहुत कुछ सीखने को मिलता है।”
गरीब बच्चों की प्रतिभा को मार रहा संसाधनों का अभाव
संबोधन के दौरान आनंद कुमार ने कहा कि – “दुनिया में कई प्रभावशाली बच्चे हैं। वह बच्चे गरीबी के कारण बस वर्तमान समाज में छुपे हुए हैं। उनमें क्षमता है कि वह कल के न्यूटन व रामानुजन हो सकें, लेकिन संसाधनों का अभाव उनकी प्रतिभा को मार रहा है।
मेरी ऑनलाइन शिक्षा की पहल का उद्देश्य उन्हें वह मंच देना है, जिसको वह हासिल कर अपने बेहतर स्वरूप में आ सकें।”
और पढ़ें: Bihar Cancelled Train: यात्रीगण कृपया ध्यान दे, बिहार की कई ट्रेनें हुई रद्द, यहाँ देखिए लिस्ट
तकनीक का सबसे अच्छा उपयोग वंचितों तक पहुँच
उन्होंने कहा कि – “तकनीक का सबसे अच्छा उपयोग तभी है, जब वह वंचितों तक पहुंचे। दुनिया की समृद्धि व बड़े पैमाने पर मानवता का लाभ इन वंचितों तक पहुंचे यह समाज की जिम्मेदारी है।”
बिहार के पटना के रहने वाले आनंद कुमार एक गणितज्ञ है और वो आईआईटी प्रवेश परीक्षा की तैयारी करवाने के लिए सुपर 30 कार्यक्रम चलाते है। उनके जीवनी पर आधारित ‘Super 30‘ नाम से एक फिल्म भी बन चुकी है, जिसमें मशहूर अभिनेता ह्रितिक रोशन (Hritik Roshan) ने उनका किरदार बखूबी निभाया है।
और पढ़ें: Bihar Panchayati Raj Vibhag Bharti 2024: 6570 पदों पर निकली बंपर भर्ती, इस दिन से करे आवेदन
और पढ़ें: Bihar Mausam: बिहार में रुक गया आंधी और बारिश का दौर; अब बढ़ेगी गर्मी, जानिए मौसम का हाल