Bihar Panchayati Raj Vibhag Bharti 2024: 6570 पदों पर निकली बंपर भर्ती, इस दिन से करे आवेदन

Bihar Panchayati Raj Vibhag Bharti 2024

Bihar Panchayati Raj Vibhag Bharti 2024: बिहार में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। राज्य के एक और विभाग में बंपर भर्ती के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन जार कर दिया गया है।

बिहार पंचायती राज विभाग की बिहार ग्राम स्वराज योजना सोसाइटी ने अकाउंटेंट कम आईटी असिस्टेंट के 6,570 पदों पर बहाली ( BGSYS Vacancy ) निकाली गई है। आईये जानते है इससे जुड़ी जरुरी जानकारी।

Bihar Panchayati Raj Vibhag Bharti 2024

Name of the Article Bihar Panchayati Raj Vibhag Bharti 2024
Type of Article Government Job
Article Useful For All of Us
Detailed Information of Bihar Panchayati Raj Vibhag Bharti?` Read the Article Completely

Bihar Panchayati Raj Viabhag Bharti Notification 2024 जारी

Bihar Panchayati Raj Viabhag Bharti Notification 2024 ऑफिसियल वेबसाइट state.bihar.gov.in पर जारी कर दिया गया है। आप निचे दिए गए लिंक से आधिकारिक नोटिफिकेशन डाउनलोड कर सकते है।

आपको बता दे की यह भर्ती 3 साल के कॉन्ट्रेक्ट पर किया जाएगा। चयनित अभ्यर्थी का कॉन्ट्रेक्ट उसके प्रदर्शन के आधार पर आगे बढ़ाया जा सकता है।

वहीँ इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 30 अप्रैल 2024 से शुरू होगी। वहीँ आवेदन की अंतिम तिथि 29 मई 2024 निर्धारित की गई है।

Bihar Panchayati Raj Vacancy 2024

पंचायती राज विकास विभाग, बिहार सरकार की तरफ से हाल ही मे Accountant Cum IT Assistant के खाली पड़े कुल 6,570 पदों पर भर्ती का एलान किया गया है।

Bihar Panchayati Raj Vacancy 2024 के तहत 4,270 पद पुरुषों और 2,300 पद महिलाओं के लिए हैं। जिसमें 1643 पद अनारक्षित श्रेणी के हैं। वहीँ 657 ईडब्ल्यूएस, 1313 एससी, 131 एसटी, 1643 ईबीसी, 1183 बीसी केटेगरी के लिए आरक्षित हैं।

योग्यता और आयु सीमा

Bihar Panchayati Raj Vibhag Bharti के तहत Accountant Cum IT Assistant के पद पर नौकरी करने के इच्छुक उम्मीदवार बी.कॉम / एम.कॉम / सीए इंटर पास होना चाहिए। सीए इंटर वालों को चयन के दौरान प्रेफरेंस मिलेगा।

वहीँ आवेदन करने वाले उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 वर्ष होनी चाहिए। अधिकतम उम्र सीमा में छूट प्रदान की जाएगी, जो इस प्रकार है:

  • अनारक्षित पुरुष व ईडब्ल्यूएस पुरुष: 45 वर्ष
  • अनारक्षित महिला व ईडब्ल्यूएस महिला: 48 वर्ष
  • बीसी व ईबीसी (महिला व पुरुष): 48 वर्ष
  • एससी व एसटी (महिला व पुरुष): 50 वर्ष

कितनी मिलेगी सैलरी?

भर्ती के बाद चयन किए गए अभ्यर्थियों को 20 हजार रुपये प्रतिमाह की सैलरी मिलेगी। ध्यान रहे कि जो वेतन व भत्ते पंचायती राज विभाग के परमानेंट कर्मियों को मिलता है वह नहीं दिया जाएगा।

कितना लगेगा आवेदन फीस?

केटेगरी पुरुष महिला
अनारक्षित पुरुष, ईडब्ल्यूएस, बीसी , ईबीसी 500 रूपए 250 रूपए
एससी, एसटी ( बिहार के रहने वाले) 250 रूपए 250 रूपए
महिला व दिव्यांग 250 रूपए 250 रूपए

कैसे होगा चयन?

  • फाइनल मेरिट में 50 फीसदी अंक शैक्षणिक योग्यता के जोड़े जाएंगे।
  • बाकी के 50 फीसदी अंक सीबीटी एग्जाम के होंगे।
  • यानी दोनों को बराबर वेटेज दिया जाएगा।

Bihar Panchayati Raj Viabhag Bharti Notification 2024 PDF

Bihar Panchayati Raj Viabhag Bharti Notification 2024 PDF
Bihar Panchayati Raj Viabhag Bharti Notification 2024 जारी
Source Government Of Bihar

Conclusion

राज्य के युवाओं के पास बिहार में रहकर सरकारी नौकरी करने का यह सुनहरा अवसर मिला है। ऑनलाइन आवेदन का लिंक 30 अप्रैल 2024 से एक्टिव कर दिया जाएगा।

Bihar Panchayati Raj Vibhag Bharti 2024 से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए bgsys@onlineregistrationforms.com पर ईमेल कर सकते हैं। या फिर 0265-6118149/6118150 पर संपर्क कर सकते हैं।

और पढ़ें: बिहार में बेरोजगारों की रिकॉर्ड संख्या, 7 लाख से ज्यादा रजिस्ट्रेशन, 18 की उम्र वाले सबसे ज्यादा

और पढ़ें: Bihar Summer Holidays: बिहार के स्कूलों में आज से गर्मी की छुट्टी! शिक्षा विभाग ने फर्जी आदेश को लेकर ये कहा