Bihar Cancelled Train: यात्रीगण कृपया ध्यान दे, बिहार की कई ट्रेनें हुई रद्द, यहाँ देखिए लिस्ट

Many trains of Bihar canceled between 14 to 16 april

बिहार के रेल यात्रियों के लिए अहम खबर निकल कर सामने आ रही है। भारतीय रेलवे के अनुसार 14 से 16 अप्रैल 2024 तक बिहार से चलने वाली कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है।

इन ट्रेनों के रद्द होने के पीछे की वजह इंटरलाकिंग कार्य को बताया जा रहा है। ऐसे में यात्रियों को आगमन-प्रस्थान में असुविधा हो सकती है। इसको लेकर रेलवे ने रद्द हुए ट्रेनों की लिस्ट भी जारी की है।

बिहार की कई ट्रेनें हुई रद्द

रेलवे के अनुसार गोरखपुर-गोंडा रेलखंड के जगतबेला-सहजनवा-मगहर स्टेशनों के बीच ऑटोमैटिक सिग्नलिंग के परिप्रेक्ष्य में नॉन इंटरलाकिंग कार्य के कारण 14 से 16 अप्रैल 2024 के बीच छपरा पहुंचने, छपरा से खुलने व गुजरने वाली कई गाड़ियों को कैंसिल किया गया है।

रद्द की गई ट्रेनों के नाम कुछ इस प्रकार है:

  • छपरा कचहरी से 14 एवं 15 अप्रैल को चलने वाली 15114 (छपरा कचहरी-गोमती नगर एक्सप्रेस)
  • गोमती नगर से छपरा की ओर 14 और 15 अप्रैल 2024 को चलने वाली 5113 (गोमती नगर-छपरा कचहरी एक्सप्रेस)
  • पाटलिपुत्र से 15 एवं 16 अप्रैल को चलने वाली 12529 ( पाटलिपुत्र-लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस)
  • लखनऊ जंक्शन से 15 एवं 16 अप्रैल को चलने वाली 12530 (लखनऊ जंक्शन-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस)
  • छपरा से 15 अप्रैल को चलने वाली 22531 (छपरा-मथुरा जंक्शन एक्सप्रेस)
  • मथुरा जंक्शन से 15 अप्रैल को चलने वाली 22532 (मथुरा जंक्शन -छपरा एक्सप्रेस)

मेगा ब्लॉक के कारण यात्री ट्रेन का परिचालन प्रभावित

इसके साथ ही आसनसोल-पटना रेल मार्ग पर मधुपुर नवापतरो हॉल्ट के बीच रविवार को लिए गए मेगा ब्लॉक के कारण यात्री ट्रेन का परिचालन प्रभावित रहा। जिस कारण पूरे दिन रेल यात्री परेशान रहे।

मेन लाइन के जसीडीह व मधुपुर आसनसोल जाने वाली कई पैसेंजर ट्रेनों को रद्द किया गया था। वहीं, बक्सर-टाटा एक्सप्रेस का भी परिचालन नहीं किया गया। पूर्वा एक्सप्रेस, रक्सौल एक्सप्रेस समेत कई ट्रेन का रूट डायवर्ट कर दिया गया था।

डाउन वंदे भारत डेढ घंटे लेट से अप सिंगल लाइन से मधुपुर होकर हावड़ा गई। अप रेल मार्ग पर दोपहर 1:25 बजे ब्लॉक रहा। इसके बाद अप अकालतख्त दो घंटे, कोलकाता झांसी डेढ घंटे विलंब चली। डाउन में गोरखपुर आसनसोल जसीडीह पर घंटो खड़ी रही।

स्टेशन और ट्रेनों में गाड़ी के इंतजार में बेतहाशा भीड़

इसके अलावा ब्लॉक के कारण कई अन्य महत्वपूर्ण ट्रेन देरी से चली, जिसके कारण रेल यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। झाझा, आसनसोल, देवघर, पटना, धनबाद, किउल, हावड़ा स्टेशन से गुजरने वाली स्टेशन और ट्रेनों में गाड़ी के इंतजार में बेतहाशा भीड़ देखी गई।

कई लोग सड़क मार्ग के रास्ते अपने गंतव्य स्थान तक पहुंचे। रेलवे अधिकारियों के अनुसार ब्लॉक के कारण रेल परिचालन प्रभावित हुआ। ब्लॉक की सूचना मीडिया के माध्यम से पूर्व में को लोगों को दे दी गई थी।

और पढ़ें: Bihar Summer Holidays: बिहार के स्कूलों में आज से गर्मी की छुट्टी! शिक्षा विभाग ने फर्जी आदेश को लेकर ये कहा

और पढ़ें: Chhath Puja: बिहार के जेल में बंद मुस्लिम महिला ने मनाया चैती छठ, अर्घ्य देकर मनाया व्रत