Chhath Puja: बिहार के जेल में बंद मुस्लिम महिला ने मनाया चैती छठ, अर्घ्य देकर मनाया व्रत

Muslim woman jailed in Bihar celebrated Chaiti Chhath

देश भर में लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा बड़ी धूम-धाम से मनाया जा रहा है और छठ पूजा करने वाले व्रती भगवान भास्कर और छठी मईया को अपनी-अपनी आस्था समर्पित कर रहे हैं।

इसी बीच बिहार से एक बेहद ही खूबसूरत तस्वीर अमर शहीद खुदी राम बोस केंद्रीय जेल से आई है, जहां के 27 कैदियों ने छ्ठी मैया का व्रत रख कर अपना अर्घ्य सूर्यदेव को समर्पित किया है।

जेल में बंद सजा काट रहे कैदियों ने मनाया छठ पर्व

दरअसल जेल प्रशासन द्वारा जेल में बंद सजा काट रहे कैदियों के द्वारा भगवान सूर्य को समर्पित इस पर्व को मनाने के लिए विशेष रूप से व्यवस्था की गई थी। इसके लिए जेल में ही मौजूद तालाब को साफ-सफाई करने के साथ उसका रंग रोगन और विशेष सजावट किया गया था।

जेल के अधीक्षक ने कहा कि – “इस बार जेल में मौजूद बंदी के द्वारा छठ पर्व करने की बात कही गई थी, जिसके बाद हमने इसके लिए पूजन से लेकर सभी सामग्रियों का प्रबंध कराया है। इसके साथ साथ ही प्रसाद, फूल और पूजन के लिए इस्तेमाल कपड़े और अन्य सामग्री का प्रबंध कराया गया है।”

जेल में कुल 27 कैदी मना रहे चैती छठ

बता दे की इस बार जेल में कुल 27 कैदी चैती छठ पर्व को मना रहे हैं, जिसमें कुल 17 महिलाएं बंदी व्रती और 9 पुरुष बंदी सहित 1 मुस्लिम बंदी छठ पूजा कर रहे है।

मुस्लिम कैदी मो सुलेमान ने भी छठ व्रत किया है। ये सभी बंदी विभिन अपराध में शामिल और अपनी सजा को काट रहे है।

पहले दिन शाम को डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य

लोक आस्था के महा पर्व छठ में महिलाओं के साथ-साथ पुरुष भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं। इस दौरान मुजफ्फरपुर जिले के सभी प्रमुख नदी घाटों के साथ अन्य घाटों पर प्रशासन के द्वारा साफ सफाई किया गया था, फिर पहले दिन शाम को डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया गया।

छठ के पवन अवसर पर मुजफ्फरपुर के अखाड़ा घाट, आश्रम घाट सीढ़ी घाट चंदवारा घाट और सभी घाट पर आस्था की भीड़ देखने को मिली।

सुरक्षा को लेकर एसडीआरएफ की टीम अलर्ट मोड पर

छठ को लेकर सभी घाटों की सुरक्षा को लेकर एसडीआरएफ की टीम भी अलर्ट मोड पर थी। इसके साथ-साथ पुलिस भी शहर के सभी प्रमुख घाटों पर लगातार पेट्रोलिंग करती हुई नजर आई, ताकि किसी भी तरह का कोई हादसा न हो।

शहर के अखाड़ा घाट और चंदवारा घाट, आश्रम घाट और सीढ़ी घाट पर भी SDRF की टीम लगातार पेट्रोलिंग करती रही। प्रशासन की ओर से जिला कंट्रोल रूम भी बनाया गया था और घाटों पर नियंत्रण के लिए पुलिस जवानों की प्रतिनियुक्ति की गई।

लोक आस्था के महापर्व छठ के आज चौथे दिन उगते हुए सूरज को अर्घ्य देकर इसका समापन किया गया। इस दौरान हजारों की संख्या में श्रद्धालु घाटों पर उमड़े।

और पढ़ें: Bihar Mausam: बिहार में रुक गया आंधी और बारिश का दौर; अब बढ़ेगी गर्मी, जानिए मौसम का हाल

और पढ़ें: बिहार में यहाँ पहली बार बन रही है, सरकारी शॉपिंग मॉल