KK Pathak News: गर्मी की छुट्टियों को लेकर केके पाठक का नया फरमान, शिक्षा विभाग ने जारी किया पत्र

गर्मियों का सीजन चल रहा है और ऐसे में गर्मियों की छुट्टियों को लेकर सुगबुगाहट भी तेज हो चुकी है। बिहार के सरकारी विद्यालयों में एक महीने के लिए गर्मी की छुट्टियां मिलने वाली है।
लेकिन उससे ठीक पहले केके पाठक (KK Pathak) ने इस सबंध में अब नया फरमान जारी कर दिया है। इसको लेकर बिहार के शिक्षा विभाग की ओर से लेटर भी जारी कर दिया गया है। आईये जानते है पूरी अपडेट।
बिहार के सरकारी स्कूलों में गर्मी की छुट्टी
दरअसल बिहार के सरकारी स्कूलों में 15 अप्रैल 2024 से अगले एक महीने के लिए गर्मी की छुट्टी होने वाली है। लेकिन शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार छुट्टियों में मिशन दक्ष के तहत विशेष कक्षा के लिए स्कूल खुले रहेंगे।
जिसके लिए अब शिक्षकों को हर रोज स्कूल आना पड़ेगा। वहीं इस दौरान स्कूल आने वाले बच्चों को मिड डे मील भी मिलेगा। इस संबंध में प्राथमिक शिक्षा निदेशालय द्वारा आदेश भी जारी कर दिया गया है।
और पढ़े : बिहार में जामावंदी पर कोर्ट का एक और अहम् फैसला जानिए
स्कूल आने वाले बच्चों को मिलेगा मध्याह्न भोजन
गौरतलब है की पहले से ही क्लास तीन से क्लास आठ तक के लगभग 20 लाख चिन्हित कमजोर बच्चों की मिशन दक्ष के तहत स्पेशल कक्षाएं संचालित किया जा रहा हैं।
वहीं 15 अप्रैल से 15 मई 2024 तक स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश (Summer Vacation) रहेगा। लेकिन अब शिक्षा विभाग ने गर्मी के छुट्टियों के दौरान भी मिशन दक्ष की क्लासेज जारी रखने का निर्णय किया है। इस दौरान स्कूल आने वाले बच्चों को मध्याह्न भोजन सुबह 10 बजे बजे दिया जाएगा।
जानकारी के लिए बता दे कि ये कक्षाएं सुबह 8 से 10 बजे तक चलेगी। जिसके लिए शिक्षकों को आठ बजे से पहले अपने स्कूल पहुंचना होगा। इसके बाद वो मिशन दक्ष के तहत सचालित कक्षों में बच्चों को पढ़ाएंगे और फिर मध्याह्न भोजन के बाद वापस लौट पाएंगे।
और पढ़े : स्मार्ट मीटर ने लोगो की बढ़ाई टेंसन, यह है मामला
स्पेशल क्लास में शामिल हो सकते है ऐसे बच्चे
ऑफिसियल जानकारी के अनुसार मिशन दक्ष के तहत कक्षा 3 से 8 तक के उन विद्यार्थियों के लिए विशेष कक्षाएं संचालित की जा रही हैं जो गणित, हिंदी और अंग्रेजी के बुनियादी ज्ञान में कमजोर हैं।
गर्मी की छुट्टियों के दौरान मिशन दक्ष के तहत चलने वाले इन कक्षाओं में सामान आयु वर्ग के दूसरे बच्चे भी अगर पढ़ने के लिए आना चाहे तो आ सकते हैं, उन्हें भी पढ़ाया जाएगा।
ऐसे बच्चों को पढ़ाने के बाद आरटीई के नियमों के तहत अगली कक्षा में प्रमोट करने के लिए स्पेशल परीक्षा आयोजित होगी। जो छात्र हाल ही में हुई वार्षिक परीक्षा में असफल हुए हैं वे भी मिशन दक्ष की इन कक्षाओं में शामिल हो सकते हैं।
शिक्षा विभाग ने जारी किया पत्र
इस संबंध में प्राथमिक शिक्षा निदेशक मिथिलेश मिश्र ने आवश्यक तैयारी के लिए सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को पत्र भी लिखा है। इ
स पत्र में कहा गया है कि – “स्कूलों के लिए बुनियादी ढांचा और पेयजल, साफ-सफाई आदि जैसी अन्य बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने के प्रयास गर्मी की छुट्टियों के दौरान भी जारी रहेंगे।”
और पढ़ें: बिहार सरकार के सामने झुक गए KK पाठक, टीचर्स को मिलेगी इतने दिन की छुट्टी
और पढ़ें: सीनियर रेजिडेन्ट, ट्यूटर के लिए निकली बम्पर भर्ती, जानें कैसे करे आवेदन