बिहार सरकार के सामने झुक गया KK पाठक का शिक्षा विभाग, टीचर्स को मिलेगी इतने दिन की छुट्टी

bihar-teacher-summer-vacation-news

बिहार में शिक्षकों की छुट्टी को लेकर इन दिनों लगातार कई खबरें आ रही हैं, जहाँ पर शिक्षकों को होली से लेकर रामनवमी तक में छुट्टी नहीं मिल रही थी। लेकिन अब शिक्षकों के लिए खुशखबरी है।

दरसल, आपको बताना चाहता हूँ कि बिहार के शिक्षक लगातार इस मांग को उठा रहे थे कि उनकी छुट्टी को काटा न जाए। आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि पहले से ही बिहार के टीचर्स की कई छुट्टियाँ कट दी गई हैं।

Name of the Article bihar teacher summer vacation
Type of Article Latest Update
Article Useful For Techers
Detailed Information Bihar Techer News

सरकार के सामने झुके

प्रशिक्षण ले रहे शिक्षकों को ईद और रामनवमी पर अवकाश देने की मनाही के बाद अब। राज्य शिक्षा अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद ने इसके लिए नया आदेश जारी किया है। इसमें 10, 11 को ईद और 17 अप्रैल को रामनवमी का अवकाश रहेगा। आखिरकार, केके पाठक (KK Pathak) के शिक्षा विभाग को नीतीश सरकार के सामने झुकना ही पड़ा।

और पढ़े : अभी जान ले बिहार का यह B.ed कॉलेज निकला फर्जी, ED का बड़ा खुलासा

आपको बता दूं कि 10, 11 और 17 मई में ईद और रामनवमी मनाई जाती है और इस अवसर पर बिहार के टीचर्स को हर साल छुट्टी मिलती थी।

आपको यह भी बता दूं कि अब तक इस संबंध में कई अलग-अलग आदेश जारी किए गए हैं और शिक्षा विभाग ने इस आदेश को भ्रामक भी बताया है। इसलिए, अब राज्य शिक्षा अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद ने यह आदेश जारी किया है कि 10, 11 को ईद और 17 अप्रैल को रामनवमी को लेकर अवकाश रहेगा।

और पढ़े

Weather Report: इन राज्यों में मिलेगी गर्मी से राहत, मौसम हो जाएगा कूल-कूल