Bihar School News: बिहार में स्कूलों के टाइमिंग में हुआ बदलाव, गर्मी को लेकर असेंबली भी हुई बंद

Change in school timings of Bihar

बढ़ती हुई गर्मी हर किसी के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। ऐसे में बच्चों का स्कूल इससे कहाँ अछूता रह पाएगा। ताप्ती हुई गर्मी का असर उनके स्कूलों के टाइमिंग पर भी पड़ा है।

राजधानी पटना के प्राइवेट यानि निजी विद्यालयों के टाइमिंग में ये बदलाव किया गया है। कुछ स्कूलों ने तो नया सत्र शुरू होने के साथ ही क्लास की टाइमिंग को घटा दिया था। आईये जानते है इन स्कूलों की नई टाइमिंग।

पटना के School Timings में बदलाव

बिहार की राजधानी पटना के निजी स्कूल प्रबंधकों ने स्कूल की टाइमिंग (School Timings) में बदलाव कर दिया है। शहर के कुछ स्कूलों ने एक अप्रैल से अपने क्लास की टाइमिंग को कम कर दिया था।

फिलहाल शहर के ज्यादातर स्कूलों में सुबह 6:45 से दोपहर एक बजे तक क्लास कराए जा रहे है। सोमवार को संत डोमेनिक सेवियोज हाइस्कूल ने भी क्लास की टाइमिंग में बदलाव किया है।

सुबह साढ़े छह बजे से दोपहर 12:30 बजे तक चलेगी क्लासेज

मंगलवार से इस स्कूल में भी सुबह साढ़े छह बजे से दोपहर 12:30 बजे तक कक्षा संचालित की जाएंगी। वहीँ दीघा स्थित डॉन बॉस्को एकेडमी में भी क्लास की टाइमिंग में नये सिरे से बदलाव कर दिया गया है। अब यहां सुबह छह साढ़े छह से दोपहर 12:40 तक कक्षा संचालित की जा रही है।

इसके साथ ही गांधी मैदान स्थित संत जेवियर्स हाइस्कूल में अगले सप्ताह से क्लास की टाइमिंग को चेंज किया जाएगा। स्कूल के प्राचार्य फादर केपी डोमेनिक ने बताया कि बढ़ती गर्मी को देखते हुए स्कूल की ओर से टाइमिंग में बदलाव किया जाएगा।

गर्मी के प्रकोप को देखते हुए असेंबली भी बंद

वहीं संत कैरेंस हाइस्कूल की प्राचार्या सीमा सिंह ने बताया कि गर्मी के प्रकोप को देखते हुए ग्राउंड असेंबली को भी बंद कर दिया गया है। अगले सप्ताह से स्कूल की टाइमिंग में बदलाव किया जाएगा।

वहीँ बेली रोड स्थित केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य पीके सिंह ने कहा कि – “जिला प्रशासन की ओर से निर्देश जारी होने के बाद टाइमिंग में बदलाव किया जाएगा।”

सरकारी स्कूलों के बच्चे झेल रहे परेशानी

एक तरफ जहाँ प्राइवेट स्कूलों में बच्चों की छुट्टी हो जाती है, वहीँ दूसरी ओर उस समय सरकारी स्कूलों में क्लासेज चल ही रही होती है। अभी भी शहर के सरकारी स्कूलों में सुबह 10 से बजे से दोपहर तीन बजे तक कक्षा संचालित किया जा रहा है।

मौसम के बदलते मिजाज की वजह से सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों को स्कूल आने-जाने और क्लास में पढ़ाई करने में भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

शहर के राजेंद्र नगर स्थित राजकीय मध्य विद्यालय के पढ़ने वाले बच्चे के अभिभावक अभय ने कहा कि – “क्लास में गर्मी अधिक होने की वजह से बच्चों को बरामदे में पढ़ाया जा रहा है।”

वहीं कंकड़बाग स्थित वीरचंद पटेल में पढ़ने वाले बच्चे के अभिभावक संतोषी देवी ने कहा कि – “गर्मी की वजह से बच्चों को स्कूल आने- जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।”

और पढ़ें: BCECEB ITI Admission: आईटीआई में 32,772 सीटों पर एडमिशन के लिए करे आवेदन, इस दिन होगी परीक्षा

और पढ़ें: इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा: बिहार में 50,000 तक की सब्सिडी, जानिए योजना के बारे में