BCECEB ITI Admission: आईटीआई में 32,772 सीटों पर एडमिशन के लिए करे आवेदन, इस दिन होगी परीक्षा

बिहार के आईटीआई (ITI) में एडमिशन लेने के लिए एंट्रेंस एग्जाम की राह देख रहे स्टूडेंट्स के लिए अच्छी खबर है। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) में नामांकन के लिए फॉर्म भरने की तिथि जारी कर दिया गया है।
बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (BCECEB) के मुताबिक राज्य के 111 से अधिक आईटीआई की 32,772 सीटों पर एडमिशन के लिए आवेदन शुरू हो चूका है। आईये जानते है डिटेल्स।
BCECEB ITI Admission 2024 के लिए जरुरी डेट्स
BCECEB ITI Admission 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत 07 अप्रैल 2024 से शुरू की जा चुकी है। बता दे की ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 05 मई 2024 तक निर्धारित की गई है।
वहीँ ऑनलाइन फीस जमा करने की अंतिम तिथि 06 मई 2024 है। जबकि अभ्यर्थी अपने आवेदन फॉर्म में 08 से 11 मई 2024 तक सुधार कर सकते हैं।
किस केटेगरी के लिए कितनी सीटें है खाली?
बिहार आईटीआई में इस बार एडमिशन के लिए कुल 32,772 सीटें खाली है। जिसमें से जेनरल केटेगरी के लिए 8193, एससी के 5649, एसटी के 659, इबीसी के 8193, बीसी के 5906, ईडब्ल्यूएस के 3272 सीटें हैं।
वहीँ एसएमक्यू के 1491 औप डीक्यू के 1632 सीटें इसमें शामिल हैं। बीसीईसीईबी ने कहा है कि – “आवेदन केवल ऑनलाइन भरा जाएगा। इसके लिए आयु सीमा पहली अगस्त 2024 तक न्यूनतम 14 वर्ष, लेकिन मैकेनिक मोटर व्हिकिल एवं मैकेनिक ट्रैक्टर के लिए उक्त तिथि को न्यूनतम आयु 17 वर्ष आवश्यक है।”
कब होगी Bihar ITI CAT 2024 परीक्षा?
बिहार आईटीआई प्रतियोगिता प्रवेश परीक्षा (Bihar ITI CAT 2024) का आयोजन 09 जून 2024 को किया जाएगा। जबकि परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 28 मई 2024 को जारी किया जाना तय है।
बिहार के आईटीआई में एडमिशन के इच्छुक अभ्यर्थी बीसीईसीई की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर प्रॉस्पेक्टस डाउनलोड कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया के लिए आपको कुल सात चरणों को पार करना होगा।
BCECEB ITI Admission के लिए आवेदन फीस?
जनरल केटेगरी के अभ्यर्थियों के लिए 750 रूपए तथा एससी, एसटी को 100 रूपए तथा दिव्यांग छात्रों को 430 रूपए फीस जमा करने होंगे।
बेसब ने कहा है कि – “राज्य अंतर्गत राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के कुल सीटों में से 25 प्रतिशत सीटों पर नामांकन के लिए राज्य के सभी जिलों के अभ्यर्थी पात्रता-प्राप्त हैं।”
ITI Admission 2024 के लिए महत्वपूर्ण डेट्स
- आवेदन शुरू होने की तिथि: 07 अप्रैल 2024
- आवेदन की अंतिम तिथि: 05 मई 2024
- पेमेंट की अंतिम तिथि: 06 मई 2024
- सुधार का मौका: 08 से 11 मई 2024
- एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि: 28 मई 2024
- बिहार आईटीआई प्रवेश परीक्षा तिथि 2024: 09 मई 2024
और पढ़ें: Bihari Mango: बिहार के इन पांच जिलों के ‘आम’ हैं खास, जर्दालु को मिला है जीआइ टैग
और पढ़ें: जमीन रजिस्ट्री में और रोड़ा! बिहार सरकार ने लागू किए नए नियम