स्मार्ट मीटर लगते ही आया पौने तीन लाख का बिजली बिल, उपभोक्ता के उड़े होश !

Bihar Bijli Bill Rate: बिहार में बिजली के बिल से संबंधित एक हैरान करने वाली घटना सामने आयी हैं। जिसमें बिजली उपभोक्ता के छोटे से मकान का बिजली का बिल पौने तीन लाख रुपए आया है। हैरान-परेशान बिजली उपभोक्ता के अनुसार इतना बिजली का बिल तो पूरी जिंदगी भी बिजली प्रयोग करें, तब भी नहीं आएगा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मामला मुजफ्फरनगर के कुढ़नी प्रखंड के झिटकी सलेमपुर गांव का है। जहां तीन बल्ब और एक पंख वाले घर में बिजली का बिल पौने तीन लाख रुपए का आया है। आपको बता दे उपभोक्ता के अनुसार पिछले महीने ही उन्होंने पुराने मीटर को बदलकर स्मार्ट मीटर लगवाया था। जिसके बाद उन्हें एक पौने तीन लाख का बिल प्राप्त हुआ है।
उपभोक्ता के उड़े होश
मुजफ्फरनगर के झिटकी सलेमपुर गांव की विमला देवी के घर में पहले लगे हुए पुराने मीटर में कभी भी सही रीडिंग नहीं आती थी। जिसकी वजह से पिछले साल मार्च से लेकर 2024 फरवरी तक मीटर डिफॉल्ट रीडिंग के अंतर्गत 70 से 80 यूनिट का बिल आया था। उसके बाद पुराने मीटर को हटाकर नए स्मार्ट मीटर लगाया गया इसके बाद बिजली का बिल देखकर उपभोक्ता के होश उड़ गए।
झोपड़ी जैसे घर में केवल एक पंखा और तीन बल्ब जलाने के लिए बिजली का उपयोग किया जाता है। स्मार्ट बिल में 76391 यूनिट की रेटिंग आ रही है जिसकी वजह से 2 लाख 75 हजार 196 रुपये 67 पैसे का बिजली का बिल बना है। बिल को देखकर परेशान उपभोक्ता ने बताया कि इतनी बड़ी राशि वह कैसे जमा कर पायँगी।
बिजली अधिकारी से की गई शिकायत
3:45 लाख का बिजली का प्राप्त होने के बाद उपभोक्ता ने बिजली विभाग में इसकी शिकायत दर्ज कराई है। इस शिकायत का संज्ञान लेते हुए बिजली अधिकारी ने बताया है कि मामले की जांच की जाएगी साथ ही जल्द से जल्द बिजली का बिल भी ठीक कर दिया जाएगा।