|

बिहार बोर्ड के इंटरमीडिएट की कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए आ गई है लास्ट डेट, ऐसे भरें फॉर्म

Bihar Board Compartment exam Last Date: हाल ही में जारी किये गए बिहार बोर्ड के 12 वीं के नतीजे बीएसईबी की ऑफिसियल वेबसाइट पर उपलब्ध हैं । आपको बता दें इस साल 12,91,684 स्टूडेंट्स ने इस परीक्षा को दिया था। जिसमे से 11,26,439 स्टूडेंट्स  इस परीक्षा में पास हुए हैं। डेट

इसके अलावा 1,65,248 छात्रों को इसमें सफलता नहीं मिल सकी। परीक्षा में असफल छात्रों के लिए बिहार बोर्ड द्वारा कम्पार्टमेंट परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।  जिससे स्टूडेंट्स को इस परीक्षा में इसी साल पास होने मिलेगा । बिहार बोर्ड द्वारा कंपार्टमेंट परीक्षा देने के लिए कुछ नियम बनाए गए हैं जिसकी जानकारी हम आपको आगे दे रहे हैं।

इसके अलावा कंपार्टमेंट परीक्षा का फॉर्म भरने की लास्ट डेट के बारे में  जानकारी दी जा रही है, जिससे छात्र समय र परीक्षा का फॉर्म भर सकते हैं।

कौन दे सकता है कंपार्टमेंट परीक्षा

बिहार बोर्ड के अंतर्गत 12वीं की परीक्षा देने वाले वे सभी छात्र जो हाल ही में घोषित किए गए रिजल्ट्स में दो विषयों में फेल हुए हैं , वे बिहार बोर्ड की इस कंपार्टमेंट परीक्षा को दे सकते हैं जिससे उन्हें इसी साल परीक्षा में पास होने का एक मौका दिया जाएगा।

इसके अलावा वे छात्र जो अपने रिजल्ट से संतुष्ट नहीं है, वे अपने मार्क्स को बढ़ाने के लिए स्क्रूटनी के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा आपको बता दे, वे सभी छात्र छात्र जो भाषायी विषय में फेल हो गए हैं, वे इस फॉर्म को नहीं भर सकते हैं ।

आवेदन शुल्क

वे छात्र जो बिहार बोर्ड की परीक्षा में 33% अंक पाने में सफल नहीं हुए हैं। वे छात्र ₹800 के आवेदन शुल्क के साथ कंपार्टमेंट परीक्षा का फॉर्म भर सकते हैं।

कंपार्टमेंट परीक्षा की अंतिम तिथि

बिहार बोर्ड द्वारा ऑफिशल साइट पर कंपार्टमेंट परीक्षा के फॉर्म भरने की तिथि घोषित कर दी गई है। इसके अंतर्गत बिहार बोर्ड द्वारा कंपार्टमेंट परीक्षा का फॉर्म भरने के लिए छात्र 28 मार्च से 4 अप्रैल तक आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।

ऐसे भरें फॉर्म

बिहार बोर्ड द्वारा आयोजित होने वाली कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए आवेदन फॉर्म भरने की प्रक्रिया नीचे दी जा रही है-

  • इस परीक्षा का फॉर्म भरने के लिए बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट seniorsecondary.biharboardonline.com पर जाना होगा।
  • इसके बाद होम पेज पर कंपार्टमेंट परीक्षा रजिस्ट्रेशन 2024 वाले लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • कंपार्टमेंट परीक्षा रजिस्ट्रेशन में अपना रोल नंबर और रोल कोड डालना होगा।
  • इसके बाद पूछी जाने वाली सभी डिटेल्स को फार्म में फिल करना होगा।
  • फॉर्म को पूरी तरह भरने के बाद आवेदन शुल्क पर क्लिक करना होगा।
  • आवेदन शुल्क के भुगतान के बाद फॉर्म को सबमिट करिए।
  • इस प्रकार आपका बिहार बोर्ड की 12वीं की परीक्षा के लिए कंपार्टमेंट फॉर्म ऑनलाइन भरा जा सकेगा।

कब तक आएगा रिजल्ट

बिहार बोर्ड द्वारा आयोजित की जाने वाली 12वीं कक्षा के लिए होने वाली कंपार्टमेंट परीक्षा का शेड्यूल अभी जारी नहीं किया गया है। परंतु पिछले वर्षों के हिसाब से अप्रैल में इस परीक्षा का आयोजन किया जा सकता है।

इसके बाद मई  तक इसका रिजल्ट भी घोषित किया जा सकता है। जिससे छात्रों का यह साल खराब नहीं होगा, और आने वाले सत्र  में वे स्नातक अथवा अन्य किसी भी कोर्स में एडमिशन लेने के लिए योग्य हो जाएंगे।