Bihar Hospital : बिहार में यहां कराए 20 रुपए में इलाज, शुरू हुआ मेगा हॉस्पिटल

बिहार में रोड, हेल्थ और एजुकेशन में तेजी से आगे बढ़ रहा है वही अब बिहार में एक अच्छी पहल शुरू हो गई है जहां पर अब बिहार में महज 20 रुपए में मरीजों का इलाज किया जाएगा।
आपको बता दें की इसके लिए हॉस्पिटल का भी निर्माण हो चुका है और हॉस्पिटल भी शुरू हो चुका है। आपको बता दें की इस हॉस्पिटल को महावीर मन्दिर न्यास के द्वारा बनाया गया है तो चलाइए जानते खबर में को कहां पर इस हॉस्पिटल हो शुरू किया गया है।
कहां शुरू हुआ यह हॉस्पिटल
पटना के राजीव नगर में शुरू हुआ महावीर मन्दिर न्यास का सातवां अस्पताल पटना के राजीव नगर में शुरू हो गया है। इस अस्पताल का नाम ‘महावीर वरिष्ठ नागरिक अस्पताल’ है और यह अस्पताल राजीव नगर रोड नंबर 24 H में स्थित है।
20 रुपए में होगी मरीज का इलाज
उधर महावीर मन्दिर न्यास के सचिव आचार्य किशोर कुणाल ने जानकारी देते हुए बताया है की मात्र 20 रुपए के निबंधन शुल्क पर मरीजों को विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा इलाज किया जाएगा।
लोगो को ज्यादा परिसाणी नहीं हो इसी लिए सीजीएचएस यानि भारत सरकार स्वास्थ्य सेवाएं द्वारा निर्धारित दर पर मुहैया की जाएगी।
मिलेगी यह खास सुविधा
आपको बता दें की यह हॉस्पिटल हाई टेक होगा और कई सुविधा भी यहां पर आपको देखने के लिए मिलेगा जहां पर, मरीजों के स्वास्थ्य जांच के साथ-साथ उनकी पैथोलॉजिकल जांच भी निःशुल्क की गई है।
दी गई अधिक जानकारी
महावीर वरिष्ठ नागरिक अस्पताल के संयुक्त चिकित्सा अधीक्षक डॉ. निखिल गोयल ने बताया कि ज्यादातर मरीज उच्च रक्तचाप, डायबिटीज, गैस की समस्या आदि से पीड़ित थे। कई मरीजों को फॉलोअप के लिए राजीव नगर रोड नंबर 24 H स्थित महावीर वरिष्ठ अस्पताल में निःशुल्क परामर्श के लिए बुलाया गया है।
इस अस्पताल के खुलने से लोगों को सस्ती और उच्च गुणवत्ता की स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मरीजों को मिलेगा। विशेषज्ञ डॉक्टरों और नई चिकित्सा सुविधाओं के साथ, यह अस्पताल बिहार में स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में लोगो को और लाभ देगा।