बिहार के सरकारी स्कूलों के लिए बदल गया एग्जाम पैटर्न, हर जिले में आएगा अलग क्वेश्चन पेपर

Exam pattern changed for government schools of Bihar

बिहार के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स और उनके अभिभावकों के लिए काम की खबर है। राज्य के प्राथमिक और मध्य विद्यालय में कक्षा एक से आठ की वार्षिक परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी गई है।

जिसको लेकर विभाग ने एग्जाम पैटर्न में बदलाव कर दिया है। इसके साथ-साथ अब हर जिले में अलग-अलग क्वेश्चन पेपर आएगा। आईये जानते है इस परीक्षा और क्वेश्चन पेपर को लेकर क्या-क्या बदलाव किया गया है?

हर जिले में अलग-अलग क्वेश्चन पेपर

Different question paper will come in every district of Bihar
बिहार के हर जिले में आएगा अलग क्वेश्चन पेपर

बिहार में वार्षिक परीक्षा 18 मार्च से शुरू होने जा रहा है। जिसके लिए प्रश्न पत्र सह उत्तर पुस्तिका की छपाई के लिए टेंडर जारी कर दिया गया है। प्रत्येक जिले के लिए अलग-अलग टेंडर जारी हुआ है।

ऐसे में अब राज्य के हर जिले में अलग-अलग क्वेश्चन पेपर होगा। यह पहला मौका होगा जब विभाग के स्तर पर ऐसा प्रयोग किया जा रहा है। इसके साथ ही विद्यार्थियों को इस बार परीक्षा में अंक की जगह ग्रेड देने की तैयारी भी है।

कैसा रहेगा क्वेश्चन पेपर?

क्वेश्चन पेपर सह उत्तर पुस्तिका के कागज की क्वालिटी और साइज का विवरण डीइओ कार्यालय की ओर से जारी किया गया है। प्रश्न पत्र सह उत्तर पुस्तिका ए 3 साइज का होना चाहिए और काजग की क्वालिटी 70 जीएसएम की होनी चाहिए।

जिससे स्टूडेंट्स को उत्तर लिखने में आसानी हो सके। प्रश्न पत्र की छपाई के बाद वर्गवार और विषयवार अलग-अलग 600-600 प्रश्न पत्र सह उत्तर पुस्तिका का बंडल तैयार किया जाएगा।

परीक्षा के लिए एग्जाम शेड्यूल भी जारी

बिहार शिक्षा परियोजना परिषद ने इसके लिए एग्जाम शेड्यूल भी जारी कर दिया है। जिसके अनुसार कक्षा पांच और आठ की परीक्षा 18 से 21 मार्च 2024 तक आयोजित होगी।

इसी तरह कक्षा एक से चार और कक्षा छह और सात की परीक्षा 21 से 28 मार्च 2024 तक चलेगी। सभी कक्षाओं की परीक्षा दो पालियों में ली जाएगी। जहाँ प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक तो वहीँ दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर एक से तीन बजे तक चलेगी।

Bihar Class 5th & 8th Exam Schedule 2024

परीक्षा की तिथि प्रथम पाली दूसरी पाली
18 मार्च 2024 भाषा (हिंदी, उर्दू, बंगला) अंग्रेजी
19 मार्च 2024 गणित पर्यावरण, सामाजिक विज्ञान
20 मार्च 2024 विज्ञान (केवल कक्षा आठ) संस्कृत (केवल कक्षा आठ)
21 मार्च 2024 राष्ट्र भाषा हिंदी शैक्षणिक गतिविधि

Bihar Class 1st to 4th, 6th & 7th Exam Schedule 2024

परीक्षा की तिथि प्रथम पाली दूसरी पाली
21 मार्च सह शैक्षणिक गतिविधि
23 मार्च भाषा (हिंदी, उर्दू, बंगला) अंग्रेजी
25 मार्च गणित पर्यावरण सामाजिक विज्ञान
28 मार्च संस्कृत, राष्ट्रभाषा हिंदी व अन्य विज्ञान

परीक्षा में कोई स्टूडेंट नहीं होगा फेल

विभागीय निर्देश के मुताबिक विद्यालयों में कमजोर बच्चों के लिए मिशन दक्ष के तहत कक्षा एक से आठ तक के लिए प्रतिदिन स्पेशल क्लासेज आयोजित की जा रही हैं। जारी निर्देश में कहा गया है कि – “यदि कोई बच्चा वार्षिक परीक्षा में असफल होता है, तो उक्त स्कूल के प्रधानाध्यापक और शिक्षक जिम्मेदार होंगे।”

जिसको देखते हुए स्कूलों के शिक्षक रोजाना कमजोर बच्चों को पढ़ाने में व्यस्त दिखाई दे रहे हैं। इसकी प्रतिदिन की रिपोर्ट प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी द्वारा विभाग को भेजी जा रही है।

और पढ़ें: Vande Bharat Train : बिहार को नई वंदे भारत का सौगात, जानिए किन किन स्टेशन पर होगा ठहराव

और पढ़ें: Mall In Bihar : बिहार के इस जिला में सरकार बना रही है मेगा मॉल