भागलपुर मांगे एयरपोर्ट, विधायक से लेकर सांसद तक एक स्वर में कर रहे हवाई सेवा की मांग

बिहार के सिल्क सिटी भागलपुर में एयरपोर्ट का सपना आज भी लोगों के लिए सपना सा ही दिख रहा है, इस सपने की उड़ान में लगातार रोड़े ही रोड़े नजर आ रहे हैं। लेकिन इसके बावजूद भागलपुर में एयरपोर्ट के विकास को लेकर लगातार मांग चल रही है। आम लोग से लेकर विधायक और सांसद भी अपने स्तर से इसकी मांग कर रहे है।
भागलपुर के सभी विधायक एकमत के साथ भागलपुर के औद्योगिक विकास, चिकित्सीय सुविधा में विस्तार, शैक्षणिक, कृषि के गुणात्मक विकास के लिए भागलपुर में हवाई सेवा शुरू कराने की मांग कर रहे है। सभी विधायक ने एक स्वर में कहा कि भागलपुर से हवाई सेवा की शुरुआत होनी ही चाहिए। सभी ने इसके लिए हरसंभव पहले करने का भरोसा भी दिलाया। पक्ष-विपक्ष सभी के सुर इस मुद्दे पर एक हैं।
मिल जानकारी के मुताबिक पिछले वर्ष भागलपुर को उड़ान योजना से जोडऩे को लेकर कवायद शुरू की गई थी। उड़ान योजना (उड़े देश का आम नागरिक) के तहत छोटे शहरों को रीजनल कनेक्टीविटी स्किम (आरसीएस) के तहत जोडऩे की योजना प्रधानमंत्री की है। इस योजना से भागलपुर को जोडऩे के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे केंद्रीय उड्डयन मंत्री हरदेव सिंह पुरी को पत्र लिखा था।
साथ ही चौबे केंद्रीय उड्डयन मंत्री से भी मिले थे। मंत्री ने देश में चार्टर एवं कामर्शियल सेवा प्रदान करने वाले हिमालयपुत्र एविएशन लिमिटेड से विमान सेवा शुरू करने का आग्रह किया था। मंत्री के आग्रह पर हिमालयपुत्र एविएशन लिमिटेड ने भागलपूर वासियों को विमान सेवा देने के लिए हामी भी भरी थी।
बताते चले कि भागलपुर में रनवे की लंबाई 3600 फीट है इसके बावजूद यहाँ से अभी तक हवाई सेवा शुरू नहीं हो पा रही है दूसरी तरफ देखें तो देशभर में कई ऐसे एयरपोर्ट है जहाँ हवाई पट्टी यहाँ से भी छोटी है।
हवाई सेवा नहीं होने के कारण भागलपुर वासियों विशेषकर रोगियों, सिल्क व्यापारियों, व्यवसायियों, चिकित्सकों, अधिवक्ताओं आदि को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। साथ ही व्यापार पर भी इसका असर पड़ रहा है।