Bihar Train Alert: बिहार से यूपी जाने वाली 5 ट्रेनों का बदला रूट, यात्रा से पहले देखिए लिस्ट

बिहार के रेल यात्रियों के लिए जरुरी खबर निकल कर सामने आ रही है। बिहार यूपी से होकर गुजरने वाली 5 ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है। ऐसे में यात्रा करने से पहले आपको ये लिस्ट जरूर देख लेनी चाहिए।
लखनऊ मंडल के गोंडा-बुढ़वल खंड पर तीसरी लाइन के निर्माण और अन्य कार्यों को लेकर 04 मार्च 2024 से ट्रेनों के परिचालन मार्ग में बदलाव किया गया है। आईये जानते है इन ट्रेनों का नया रूट।
बिहार से यूपी जाने वाली 5 ट्रेनों का बदला रूट
रूट बदलाव के कारण बिहार के मुजफ्फरपुर से गुजरने वाली पांच जोड़ी ट्रेनें भी प्रभावित होंगी। इन ट्रेनों के रूट बदल जाने से टाइमिंग पर भी असर पड़ेगा। जिसमें सप्तक्रांति एक्सप्रेस भी शामिल है।
भारतीय रेलवे के अनुसार, चार और पांच मार्च 2024 को चलने वाली 02563-64 बरौनी नई दिल्ली स्पेशल बदले हुए मार्ग छपरा-गाजीपुर सिटी-वाराणसी-बनारस-प्रयागराज-कानपुर सेन्ट्रल के रास्ते चलेगी।
इसके अलावा 04 व 05 मार्च 2024 को 02569-70 दरभंगा-नई दिल्ली स्पेशल, 12553-54 नई दिल्ली-सहरसा वैशाली, 12565 दरभंगा-नई दिल्ली बिहार संपर्क क्रांति बदले रूट से चलेगी।
अमृतसर आम्रपाली एक्सप्रेस में होगी देरी
वहीँ चार मार्च 2024 को मुजफ्फरपुर से खुलने वाली 12557-58 मुजफ्फरपुर-आनन्द विहार सप्तक्रांति मुजफ्फरपुर-छपरा-गाजीपुर सिटी-वाराणसी कानपुर सेन्ट्रल के रास्ते जाएगी।
इसके अलावा चार मार्च को 15707 कटिहार अमृतसर आम्रपाली एक्सप्रेस कटिहार जंक्शन से दो घंटे 20 मिनट की देरी से चलेगी।
जंक्शन पर लगी रही यात्रियों की भीड़
परिचालन मार्ग में बदलाव किए जाने की वजह से रविवार को 15910 अवध असम एक्सप्रेस मुजफ्फरपुर आठ घंटे 37 मिनट देरी से पहुंची। वहीं 15909 अवध असम जंक्शन पर छह घंटा 41 मिनट देरी से आई।
इसके अलावा 11123 ग्वालियर-बरौनी 5.17 घंटे, 02563 बरौनी-नई दिल्ली स्पेशल 1.43 घंटे, 02564 नई दिल्ली-बरौनी स्पेशल 4.25 घंटे, 19601 उदयपुर सिटी-न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस 5.40 घंटे देरी से मुजफ्फरपुर पहुंची।
इस कारण से रविवार को जंक्शन पर यात्रियों की भीड़ लगी रही। जिससे प्लेटफॉर्म की साफ-सफाई प्रभावित हुई।
और पढ़ें: Bihar Vande Bharat Train : बिहार को दो वंदे भारत ट्रेन का सौगात जानिए क्या होगा रूट