BPSC Vacancy 2024: बीपीएससी ने निकाली एक और भर्ती, नई बहाली के लिए इस दिन से करे आवेदन

बिहार लोक सेवा आयोग राज्य के युवाओं के लिए फिर से एक और नई सरकारी नौकरी का सुनहरा अवसर लेकर सामने आया है। बिहार में एक के बाद एक विभिन्न विभागों में बहाली की प्रक्रिया लगातार जारी है।
बीपीएससी ने नई भर्ती को लेकर ऑफिसियल नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है। कुल 318 पदों पर वेकेंसी निकाली गई है। बता दे की बीपीएससी ने इन पदों के लिए पहली बार रिक्तियां निकाली गई हैं।
प्रखंड उद्यान पदाधिकारी के पदों पर भर्ती
दरअसल बिहार कृषि विभाग के अंतर्गत उद्यान निदेशालय के अधीन प्रखंड उद्यान पदाधिकारियों के पदों पर नियुक्ति की जाने वाली है। जिसके लिए कुल 318 पदों पर योग्य उम्मीदवारों को बहाल किया जाना है।
उम्मीदवारों को आवेदन करने से पहले आवेदन प्रक्रिया, चयन प्रक्रिया और आवेदन योग्यता की विस्तृत जानकारी के लिए यहां दिया जा रही सम्पूर्ण जानकारी ध्यान से पढ़ लेनी चाहिए।
BPSC Vacancy 2024
बिहार प्रखंड उद्यान पदाधिकारी भर्ती 2024 के तहत कुल 318 पदों पर भर्ती की जानी है:
Category | Number of Positions |
---|---|
आरक्षित वर्ग | 81 |
ईडब्ल्यूएस | 32 |
अनुसूचित जाति | 68 |
अनुसूचित जनजाति | 07 |
अत्यंत पिछड़ा वर्ग | 86 |
पिछड़ा वर्ग | 44 |
कुल | 318 |
Note: इसमें महिलाओं के लिए 110 पदों को कोटिवार आरक्षित किया गया है।
योग्यता और आयु सीमा
आवेदन के लिए इच्छुक उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त कृषि विश्वविद्यालय या संस्थान से उद्यान विज्ञान या कृषि विज्ञान में स्नातक की डिग्री होना जरूरी है।
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 21 वर्ष और अधिकतम आयु 37 वर्ष होनी चाहिए। अनारक्षित महिलाओं के लिए 40 वर्ष और अन्य आरक्षित वर्ग को नियमानुसार आयु सीमा में छूट मिलेगी।
इस दिन से करे आवेदन
प्रखंड उद्यान पदाधिकारी के पदों पर ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत एक मार्च 2024 से होगा। बीपीएससी की इस बहाली के लिए आवेदन करने को इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी आयोग की ऑफिसियल वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते है।
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 मार्च 2024 तक निर्धारित की गई है। वहीँ सिलेक्टेड अभ्यर्थियों को 25,500 से 81,100 पे मैट्रिक से वेतन स्तर-4 के आधार पर सैलरी दिया जाएगा।
ये है चयन प्रक्रिया
चयन का आधार लिखित परीक्षा और साक्षात्कार होगा। जिसमें सामान्य हिन्दी के 100 अंक, सामान्य ज्ञान में 100 अंक, उद्यान /कृषि विज्ञान में दो पत्र दो-दो सौ अंकों समेत कुल 800 अंकों की परीक्षा होगी।
सवाल वस्तुनिष्ट प्रकृति के होंगे। प्रत्येक पेपर में प्रश्नों की कुल संख्या 100 होगी। अधिक जानकारी के लिए आप निचे दिया नोटिफिकेशन डाउनलोड करके पढ़ सकते है।
BPSC Recruitment Notification 2024 PDF

Source: BPSC
आवेदन शुल्क
- एससी/एसटी/महिला/पीडब्ल्यूडी श्रेणियों के उम्मीदवारों को 200 रूपए का आवेदन शुल्क देना होगा।
- जबकि अन्य श्रेणी के उम्मीदवारों को 750 रूपए का भुगतान करना होगा।
बिहार बागवानी भर्ती 2024 के लिए ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
- मुख्य पृष्ठ पर कृषि विभाग, सरकार के तहत बागवानी निदेशालय में ब्लॉक बागवानी अधिकारी के पद के लिए आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
- अब पर्सनल डिटेल्स दर्ज करके यूजर आईडी और पासवर्ड क्रिएट करें।
- इसके बाद लॉग इन करें और फॉर्म भरें।
- फीस का भुगतान करें।
- इसके बाद फॉर्म की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें।
और पढ़ें: बिहार में BPSC और BSSC की ओर से एक और नई बहाली, खाली पड़े पदों पर जल्द होगी भर्ती
और पढ़ें: BPSC Bharti: बिहार में शिक्षक भर्ती के बाद एक और नई भर्ती का एलान, इस दिन से करे आवेदन