देर किस बात की बस पहुँच जाइये पटना के इस नए सेल्फी स्पॉट पर, फिर आप भी कहेंगे ‘I Love Patna’

जमाना सोशल मीडिया का है, और बात जब सोशल मीडिया की हो रही हो तो हम सेल्फी को कैसे भूल सकते है। और अगर सेल्फी को नहीं भूल सकते है तो आज ही पहुंच जाइए पटना के इस नए सेल्फी पॉइंट पर। माँ कसम आप भी कहेंगे ‘I Love Patna’
पटना का नया सेल्फी पॉइंट
जी हाँ, बिहार की राजधानी पटना में रहने वाले पटनाइट्स को सेल्फी और टाइम स्पेंड करने के लिए एक नया अड्डा मिल गया है। इस अड्डे पर आप घूमने के साथ-साथ एक से बढ़कर एक फोटो भी क्लिक कर सकते हैं साथ ही यहाँ लेज़र शो और म्यूजिकल फाउंटेन का आनंद भी उठा सकते है।
तो हम बात कर रहे है राजधानी पटना के अदालतगंज तालाब की, पिछले ही दिनों बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने इसका उद्घाटन किया है। अदालतगंज पार्क की खूबसूरत तस्वीरों को देखकर आपको भी इस जगह से प्यार हो जाएगा और आप कहेंगे आई लव पटना।
एक से बढ़कर एक दृश्य
दरअसल स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट मिशन के तहत 10.62 करोड़ रुपये की लागत से अदालतगंज तालाब का जीर्णोद्धार किया गया है, जिसके बाद यहाँ आने वाले पर्यटक लेजर लाइट शो, म्यूजिकल फाउंटेन, वोटिंग आदि का लुत्फ उठा सकेंगे।
अदालतगंज पार्क में रंगीन रोशनी में वॉटर फाउंटेन की सुंदरता देखते ही आप इसके कायल हो जाएंगे और बार-बार यहां आकार इस मनोरम दृश्य का आनंद उठाना चाहेंगे. वॉटर फाउंटेन और लेजर लाइट शो देखने के दौरान तालाब के किनारे बैठने के लिए चबूतरे की व्यवस्था की गयी है।
इतना ही नहीं तालाब के चारों तरफ विकसित किए गए इस पार्क में 100 व्यक्तियों की क्षमता वाले ओपन एयर ऑडिटोरियम, फूड कियोस्क, चिल्ड्रेन पार्क, लेजर लाइट शो, म्यूजिकल फाउंटेन, वोटिंग का इंतजाम किया गया है।