Bihar Teacher News : सरकार का बड़ा ऐलान, साक्षमता परीक्षा में असफल रहने वाले की नहीं जाएगी नौकरी!

एक तरफ बिहार में बीएससी के तहद शिक्षक ज्यादा से ज्यादा बहाल हो रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ अपनी नियोजित शिक्षकों पर तलवार लटकती हुई दिख रही थी, जहां पर साक्षमता परीक्षा लेने का निर्णय शिक्षा विभाग की कमेटी के द्वारा लिया गया था, इसी बीच अब शिक्षक संघ ने इसके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
दूसरी तरफ बिहार के शिक्षकों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला और आज यानी की 13 फरवरी को विधानसभा का घेराव करने की तैयारी में है, इसी बीच अब शिक्षा मंत्री का एक बड़ा बयान निकाल कर सामने आया है।
नहीं जाएगी नौकरी
दरअसल आपको बता दूं कि मंगलवार को नियोजित शिक्षक साक्षमता परीक्षण नहीं देने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन राजधानी पटना से पूरे बिहार में कर रहे हैं। अब नियोजित शिक्षक को लेकर शिक्षा मंत्री विजय चौधरी का बड़ा बयान निकलकर सामने आया है।
शिक्षा मंत्री का बड़ा ऐलान
आपको बता दूं कि सदन से बाहर निकालने के बाद शिक्षा मंत्री विजय चौधरी ने बताया कि सरकार ने अभी नहीं कहा था कि बिना बिना साक्षमता परीक्षा के टीचर को नौकरी से वंचित कर दिया जाएगा। इसके लिए प्रक्रिया कैसे तय की जाए इस पर शिक्षा विभाग एक कमेटी गठन किया गया था।
शिक्षा मंत्री विजय चौधरी ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि कमेटी ने अपने अनुशंसा की है, लेकिन उनकी अनुशंसा पर अभी तक विभाग में कोई निर्णय नहीं लिया था।
नही हुआ अंतिम निर्णय
सरकार की ओर से यह तय नहीं किया गया है की साक्षमता परीक्षा नहीं सफल होने पर उनकी नौकरी चली जाएगी इसलिए कमेटी की अनुशंसा पर अंतिम निर्णय शेष है।
शिक्षा मंत्री विजय चौधरी ने आगे यह भी बताया कि ऐसे में अगर कोई आंदोलन कर रहा है तो यह उनकी समस्या का समाधान नहीं है। उन्हें सरकार की अंतिम निर्णय का इंतजार करना चाहिए अब देखना होगा कि सरकार आगे क्या निर्णय लेती है।
Also Read : स्वाद बिहार का: विदेशों तक छा रहा है “धनरूआ की लाई”, CM नीतीश भी है इसके दीवाने