|

Bihar Village Development : बिहार का गांव बनेगा हाइटेक 6000 करोड़ की लागत से बनेगा हाईटेक पंचायत भवन

बिहार के शहरी आधारभूत संरचना दिन पर दिन बेहतर होती जा रही है। वहीं दूसरी तरफ बिहार में गांव की आधारभूत संरचना को और भी बेहतर करने के लिए बिहार सरकार अब कदम उठा चुकी है। बिहार का अब पंचायत भवन पहले की अपेक्षा और भी मॉडर्न और हाईटेक हो जाएगी।

दरअसल आपको बता दे कि बिहार सरकार अब बिहार के पंचायत भवन को बनाने के लिए 6000 करोड रुपए जारी कर दिया है, तो जानिए खबर में आगे आपको बताते हैं, कि बिहार के किन-किन पंचायत भवन को मॉडर्न और हाईटेक बनाया जाएगा और क्या होगी इन पंचायत भवनों में खूबी।

कैबिनेट की लगी मोहर

बिहार में हाईटेक पंचायत भवन का निर्माण किया जाना है। इसको लेकर कैबिनेट की मोहर भी लग गया है। कैबिनेट विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉक्टर इस सिद्धार्थ ने इसकी जानकारी दे दी है।

8000 ग्राम पंचायत होगा हाईटेक

कैबिनेट विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉक्टर एस सिद्धांत ने जानकारी देते हुए बताया कि कल 853 ग्राम पंचायत हाईटेक बनेंगे।

उन्होंने बताया कि इसमें चरणबार तरह से पंचायत भवन का निर्माण किया जाएगा, अब तक 4236 पंचायत भवन का निर्माण की मंजूरी मिल चुकी है और जल्दी शेष पंचायत भवन का भी निर्माण होगा।

6000 करोड़ आएगी लागत

उधर इसकी जानकारी देते हुए मुख्य सचिव डॉक्टर एस सिद्धांत ने बताया कि इन सभी पंचायत भवनों के निर्माण पर 6010 करोड रुपए की लागत आएगी। नई पंचायत सरकार भवन में 1082 भवन बाढ़ प्रभावित एरिया में जबकि 1083 भवन सामान क्षेत्र में बनाएं जाएंगे।

मिलेगी खास सुविधा

मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि प्रत्येक पंचायत सरकार भवन में निर्वाचित प्रतिनिधित्व और पंचायत स्तर के कर्मियों के लिए बैठने की जगह मिलेगी। ग्राम कचहरी का न्यायालय कक्ष होगा।

अभिलेखों के संरक्षण के लिए स्थान, स्टोर, पंचायत स्थानीय समिति की बैठक के लिए हॉल, नागरिकों के लिए स्वागत कक्ष, महत्वपूर्ण कर्मियों के लिए आवास, पेट्री और शौचालय की सुविधा दी जाएगी।

Also Read : बिहार में बनेगा मेगा फाइव स्टार होटल, इस जिला में होगा 3 फाइव स्टार होटल