|

Mega Power Plant Bihar : बिहार के इस जिला में बनेगा थर्मल पावर प्लांट

जहां कभी गांव और कस्बों में आज से एक दशक पहले बिजली की भारी कमी हुआ करती थी, सभी इलाकों में 24 घंटे बिजली नहीं हुआ करती थी लेकिन अभी के समय में बिहार के गांव कस्बा हो या शहरी एरिया हर इलाकों में बिजली पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है।

दूसरी तरफ अभी बिहार में इंडस्ट्री भी तेजी से बढ़ रहे हैं, ऐसे में बिहार में बिजली की जरूरत आने वाले समय में ज्यादा होने वाली है।

इसी बिजली की किल्लत को दूर करने के लिए बिहार में अब 2400 मेगावाट का एक और मेगा पावर प्लांट का निर्माण किया जाएगा, तो चलिए खबर में जानते हैं कि बिहार के किस जिला में इस मेगा पावर प्लांट का निर्माण किया जाएगा।

2400 मेगा वाट का होगा यह पावर प्लांट

बिहार में बिजली की कोई भी कमी ना हो और ज्यादा से ज्यादा इंडस्ट्री बिहार में आसके और इंडस्ट्री को भी बिजली पर्याप्त मात्रा में मिल सके इसी को देखते हुए अब बिहार में 2400 मेगा वाट का ताप विद्युत केंद्र बनाया जाएगा।

20000 करोड रुपए की आएगी लागत

बिहार में 2400 मेगावाट ताप विद्युत केंद्र बनाने की परियोजना है। इस परियोजना पर करीब-करीब 20000 करोड रुपए खर्च आ सकती है।

बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड के अध्यक्ष का प्रबंध निदेशक संजीव हंसते इस बारे में कोयला मंत्री को पत्र लिखकर प्रोजेक्ट की अनुमोदन किया है।

कई एकड़ में होगा यह पावर प्लांट

आपको बता दूं कि इस शानदार पावर प्लांट का निर्माण 1020.60 एकड़ में किए जाएंगे कोल इंडिया के समवर्ती से ताप विद्युत संस्थान की स्थापना होगी।

जानिए कहां होगा निर्माण

आपको बता दूं कि इस मेगा पावर प्लांट का निर्माण बिहार के भागलपुर में किया जाएगा। इसको लेकर अब करीब करीब सहमति बन चुकी है, जल्द ही इसका निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा।

अभी फिलहाल भागलपुर के कहलगांव में एक मेगा पावर प्लांट उपलब्ध है। वहीं बिहार के भागलपुर में एक और मेगा पावर प्लांट बनने से कहीं ना कहीं इन इलाकों का विकास तेजी से हो पाएगा।

इस मेगा पावर प्लांट के बनने से बिहार में बिजली की स्थिति और भी बेहतर होगी और बिजली की बेहतर स्थिति से बिहार में इंडस्ट्री और भी ज्यादा आ पाएगा। अब देखना होगा कि कब तक इस मेगा पावर प्लांट का निर्माण हो पता है।

Also Read : बिहार को एक और एयरपोर्ट का मिलेगा सौगात, जानिए कब तक होगा निर्माण