बिहार में 4 बार होगी सक्षमता परीक्षा, तीन में नहीं हुए पास तो चली जाएगी नौकरी

Competency test for niyojit shikshak will be held 4 times in Bihar

बिहार के नियोजित शिक्षकों के लिए अहम खबर है। फिलहाल राज्य में नियोजित शिक्षकों को विशिष्ट शिक्षक के तौर पर नियुक्ति के लिए होने वाली सक्षमता परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है।

बिहार में सक्षमता परीक्षा 4 बार आयोजित की जाने वाली है और प्रत्येक शिक्षक को तीन परीक्षाओं में किसी एक में पास करना जरुरी है। ख़ास बात ये है की इस परीक्षा में सफल नहीं होने वाले शिक्षकों को नौकरी से बेदखल किया जाएगा।

नियोजित शिक्षकों के लिए पहली सक्षमता परीक्षा का आयोजन

दरअसल बिहार के नियोजित शिक्षकों के लिए पहली सक्षमता परीक्षा का आयोजन 26 फरवरी 2024 को किया जाएगा। इन सभी शिक्षकों को सक्षमता परीक्षा के लिए तीन मौके दिए जाएंगे।

विभाग द्वारा गठित समिति ने किसी तीन में पास नहीं होने वाले नियोजित शिक्षकों की सेवा समाप्त करने की अनुशंसा की है। शिक्षा विभाग के अनुसार, स्थानीय निकाय शिक्षकों की पहली सक्षमता परीक्षा 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन का विंडो 01 फरवरी 2024 से 15 फरवरी 2024 तक के लिए खोला गया हैं।

ऐसे शिक्षकों के लिए चार चरणों में परीक्षा

समिति की बैठक के दौरान समिति ने महसूस किया कि प्रत्येक शिक्षक को तीन अवसर देने के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति को चार चरणों में परीक्षा लेनी पड़ सकती है। क्योंकि कुछ स्थानीय निकाय शिक्षक किसी पर्सनल कारणों से किसी परीक्षा में शामिल नहीं हो सकते हैं।

जैसे बीमारी, दुर्घटना आदि किसी कारणवश उनका कोई एटेम्पट छूट भी सकता है। ऐसे में उनके लिए एक अतिरिक्त प्रयास की व्यवस्था करना आवश्यक है।

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति को मिली परीक्षा के जिम्मेवारी

बिहार शिक्षा विभाग में सक्षमता परीक्षा से 03 फ़रवरी 2024 को संबंधित गठित विभागीय समिति की बैठक में यह अनुशंसा की गई है। हालांकि समिति ने यह साफ़ कर दिया है कि इस अनुशंसा पर सरकार का निर्णय भी प्राप्त किया जाना उचित होगा।

सक्षमता परीक्षा की जिम्मेवारी बिहार विद्यालय परीक्षा समिति को दी गयी है। बैठक में समिति के अध्यक्ष व शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के अलावा बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर, राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद के निदेशक आर. सज्जन और प्राथमिक शिक्षा निदेशक कन्हैया प्रसाद श्रीवास्तव बतौर सदस्य शामिल हुए। श्री श्रीवास्तव इस समिति के सदस्य सचिव भी हैं।

इन शिक्षकों की सेवाएं हो जाएंगी समाप्त

बैठक में इस बात का निर्णय लिया गया की 26 फरवरी 2024 को पहली सक्षमता परीक्षा लेने के बाद उसका रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। जिसके बाद लगातार तीन चरणों में और परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी।

चारों चरण जल्द ही पूरे कर लिए जाएंगे। बैठक में यह भी फैसला लिया गया कि जो शिक्षक इन चारों चरणों में होने वाली परीक्षाओं में से तीन चरणों की परीक्षा में नहीं बैठते हैं या तीन से कम चरणों में बैठते हैं या तीन चरणों की परीक्षा में बैठने के बाद भी उत्तीर्ण नहीं होते हैं तो उन स्थानीय निकाय शिक्षकों की सेवा समाप्त कर दी जाएगी।

इसके अलावा आपको बता दे की बिहार में इस साल दो बार शिक्षक भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जाने वाला है। जिसमें तीसरे चरण की शिक्षक नियुक्ति परीक्षा मार्च महीने में और चौथे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा अगस्त महीने में ली जाएगी।

और पढ़ें: इन भाई बहनों ने कर दिखाया कमाल, एक साथ पास किया UPSC परीक्षा, बन गए IAS-IPS ऑफिसर्स

और पढ़ें: Railway Exam Calendar 2024: रेलवे भर्ती का कैलेंडर जारी, अब हर साल होगी Group D व NTPC बहाली