Railway Exam Calendar 2024: रेलवे भर्ती का कैलेंडर जारी, अब हर साल होगी Group D व NTPC बहाली

Railway recruitment calendar released

रेलवे भर्ती परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक खुशखबरी है. रेलवे ने Group D व NTPC बहाली समेत अन्य भर्तियों के लिए RRB Calendar 2024 जारी कर दिया है।

अभ्यर्थियों की ओर से लंबे समय से यह मांग हो रही थी कि रेलवे एसएससी और यूपीएससी की तरह वार्षिक भर्तियों का कैलेंडर (Railway Recruitment Calendar 2024) जारी करे।

रेलवे भर्ती परीक्षाओं का कैलेंडर जारी

रेलवे भर्ती बोर्ड ने साल 2024 में होने वाली सभी रेलवे भर्ती परीक्षाओं का कैलेंडर जारी कर दिया है। रेलवे भर्ती कैलेंडर 2024 के अनुसार जनवरी-मार्च के बीच असिस्टेंट लोक पायलट (एएलपी) की भर्ती निकलेगी।

कैलेंडर के अनुसार RRB ALP Vacancy 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। वहीँ टेक्नीशियन के लिए अप्रैल-जून में भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा।

इस दिन आएगी Group D व NTPC बहाली

When will Group D and NTPC recruitment out
कब आएगी Group D और NTPC बहाली?

जिसके बाद जुलाई-सितंबर में नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी यानि एनटीपीसी ग्रेजुएट लेवल 4, 5, 6 और नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी एनटीपीसी अंडर ग्रेजुएट लेवल 2, 3 की भर्ती आयोजित की जाएगी।

इसी दौरान रेलवे जूनियर इंजीनियर और पैरामेडिकल कैटेगरी की भी भर्ती आएगी। उसके बाद अक्टूबर-दिसंबर महीने में रेलवे लेवल -1 यानि ग्रुप डी भर्ती और मिनिस्टीरियल एवं आइसोलेटेड कैटेगरी की भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया जाएगा।

जानकारी के लिए बता दे की पिछली बार रेलवे ग्रुप डी भर्ती में लगभग सवा करोड़ युवाओं ने आवेदन किया था।

Railway Exam Calendar 2024

Railway Recruitment Calendar 2024 के अनुसार विभिन्न भर्तियों का नोटिफिकेशन किस महीने में जारी होगी? इसकी जानकारी निचे टेबल में शेयर की गई है:

माह किस पद पर निकलेगी भर्ती?
जनवरी – मार्च सहायक लोको पायलेट / Assistant Loco Pilot
अप्रैल – जून टैक्निशियन / तकनीशियन
जुलाई – सितम्बर Non Technicial Populat Catgories – Graduate ( Level 4,5 and 6 )
Non Technicial Populat Catgories – Under Graduate ( Level 2 and 3 )
Junior Engineers एंड Paramedical Categories
अक्टूबर – दिसंबर Level 1 (ग्रुप डी) and Ministerial & Isolated Categories
Railway Exam Calendar 2024
Railway Exam Calendar 2024
Source: Railway Recruitment Board (RRB)

अब रेलवे में हर साल निकलेंगी भर्तियां

Now there will be recruitment in Railways every year
अब रेलवे में हर साल निकलेंगी भर्तियां

मालूम हो की कैलेंडर जारी होने से ठीक एक दिन पहले मीडिया से बातचीत के दौरान रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा था कि – “अब रेलवे की भर्तियां हर साल निकलेंगी। यह वार्षिक होंगी।

जहाँ जनवरी में असिस्टेंट लोको पायलट की भर्ती, अप्रैल में टेक्नीशियन की भर्ती, वहीँ जून माह में एनटीपीसी की भर्ती और अक्टूबर में लेवल-1 की भर्ती निकलेगी।” वैकेंसी की संख्या कम होने के मुद्दे पर उन्होंने कहा था कि – “अब चार-पांच सालों में एक बार की बजाय हर साल वैकेंसी निकलेंगी।”

उन्होंने आगे बताया था कि अप्रैल में कहीं चुनाव आचार संहिता न लग जाए, इसलिए इस बार टेक्नीशियन की भर्ती फरवरी में निकाल दी जाएगी। ज्ञात हो की रेलवे में टेक्नीशियन के 9000 पदों पर बंपर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन आने वाला है।

और पढ़ें: Indian Railway में नर्सिंग स्टाफ के तौर पर कैसे मिलती है नौकरी? यहां जानिए सभी जरूरी डिटेल्स

और पढ़ें: BPSC TRE: बिहार में इस साल दो बार होगी शिक्षक भर्ती परीक्षा, केके पाठक ने दी बड़ी खुशखबरी