बोर्ड परीक्षा देते समय भूल से भी न करें ये गलतियां! कॉपी चेकर ने बताया अच्छा लिखने पर भी क्यों कटते है बच्चों के नंबर्स

देश में एक बार फिर से परीक्षाओं का दौर शुरू हो गया है, फरवरी और मार्च का महीना देश के अलग अलग राज्यों के लिए बोर्ड एग्जाम का समय होता है। देश के लाखों या करोड़ों विद्यार्थी इन परीक्षा में भाग लेते है।

परीक्षा वह समय है जब आपके पिछले एक या दो साल के कठिन परिश्रम और मेहनत का इम्तहान लिया जा रहा होता है और इसी के आधार पर आपके आगे की कहानी तय होती है।

ऐसे में आपने पिछले एक या दो साल में तैयारी जैसी भी की है अगर परीक्षा सही से नहीं गया तो आपके परिणाम बेहतर नहीं होंगे, इसलिए जरूरी है कि परीक्षा के दौरान आप कुछ बेसिक गलतियों से बचे और अपने उत्तर पुस्तिका में इस ढंग से लिखे की आपको ज्यादा से ज्यादा नंबर मिल सके। तो आइए एक नजर डालते है कुछ जरूरी टिप्स पर –

जरूरी चीजें न भूलें

कॉपी में क्या और कैसे लिखना है उससे पहले एक सबसे जरूरी टिप्स तो यही है कि परीक्षा में जाने से पहले हर दिन आपको अच्छे से देख लेना है कि कही आप कुछ भूल तो न रहे।

अपने एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड, पेन, पेंसिल या जो भी जरूरी चीजें उस एग्जाम के लिहाज से महत्वपूर्ण है वो साथ में रख लें। ये भी ध्यान रखे की आपके पास ये चीजें एक से ज्यादा होनी चाहिए।

समय का प्रबंधन न करना

परीक्षा में समय का प्रबंधन बहुत महत्वपूर्ण है। यदि आप समय का प्रबंधन नहीं करेंगे तो आप सभी प्रश्नों को हल नहीं कर पाएंगे और आपके नंबर कम हो सकते हैं।

परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के लिए समय का प्रबंधन बहुत जरूरी है। यदि आप समय का प्रबंधन नहीं करेंगे तो आप बड़ी समस्या में फंस सकते है। हो सकता है आप समय रहते सभी प्रश्नों को हल ही न कर पाए। 

ऐसे में जरूरी है कि क्वेश्चन मिलते है आप लिखना शुरू करें उससे पहले एक बार पूरे प्रश्नपत्र को अच्छे से उलट पलट कर प्रश्नों को एक नजर में देख जरूर ले। इससे आपको प्रश्नों के टाइप और उसमे लगने वाले समय का अंदाजा लग जायेगा और फिर उस हिसाब से आप उसका उत्तर लिखना शुरू करें।

प्रश्नों को ध्यानपूर्वक न पढ़ना

परीक्षा में प्रश्नों को ध्यानपूर्वक पढ़ना बहुत जरूरी है। कई बार प्रश्न में एक शब्द के लग जाने से ही प्रश्न का पूरा मतलब बदल जाता है, ऐसे में आप प्रश्न को झट से पढ़कर उत्तर लिखने में न लग जाए। पृष्ठों को एक दो बार एक एक शब्द करके जरूर पढ़ें और फिर उसका उत्तर तैयार करें। 

परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के लिए प्रश्नों को ध्यानपूर्वक पढ़ना बहुत जरूरी है। यदि आप प्रश्नों को ध्यानपूर्वक पढ़ेंगे तो आप गलतियों से बच सकते हैं और अच्छे अंक प्राप्त कर सकते हैं।

जल्दबाजी में उत्तर लिखना

परीक्षा में जल्दबाजी में उत्तर लिखना कई तरह से गलत साबित हो सकता है। पहला तो कि जल्दबाजी में उत्तर लिखने से उत्तर अधूरा रह सकता है। साथ ही आपके उत्तर में गलतियों की भी संभावना काफी बढ़ जाती है।

बोर्ड के परीक्षा में एक और चीज काफी मायने रखती है वो है आपकी हैंडराइटिंग। चाहे उत्तर थोड़ा औसत ही क्यों न हो अगर आपकी लिखावट अच्छी है तो आपको थोड़े अच्छे नंबर दिए जायेंगे।

ये भी पढ़ें: बोर्ड परीक्षा के लिए यह कलम है बेस्ट, टॉपर्स ने बताया कलम चुनते वक्त क्या गलती करते है आम विद्यार्थी