Bihar Free Coaching: 10वीं के स्टूडेंट्स को मुफ्त JEE और NEET की कोचिंग; रहना-खाना-किताब सब फ्री, आवेदन शुरू

Bihar Free JEE/NEET Coaching: बिहार के मेधावी छात्रों के लिए अच्छी खबर है। बिहार सरकार की ओर से FREE JEE और NEET कोचिंग के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है। अगर आप भी इंजीनियरिंग और मेडिकल के लिए देश के बड़े कॉलेज में दाखिला लेना चाहते है तो बिहार बोर्ड के तरफ से आपको फ्री कोचिंग प्रदान की जाएगी।
इस योजना के तहत बिहार बोर्ड वार्षिक माध्यमिक (मैट्रिक) परीक्षा 2024 अपीयरिंग विद्यार्थियों के लिए सभी नौ प्रमंडलीय मुख्यालय जिलों- पटना, मुजफ्फरपुर, छपरा, दरभंगा, सहरसा, पूर्णिया, भागलपुर मुंगेर एवं गया में इंजीनियरिंग और मेडिकल की प्रवेश परीक्षा (JEE/NEET) की तैयारी के लिए नि:शुल्क गैर-आवासीय शिक्षण (Free Non-Residential Teaching ) में एडमिशन का अवसर प्रदान किया जा रहा है।
छात्र छात्रों के लिए पटना में दो जगहों को आवासीय कोचिंग (Free Residential Teaching) की भी व्यवस्था मिलेगी जिसमे उनके रहने खाने की व्यवस्था सब कुछ मुफ्त होगी, इस योजना में स्टूडेंट्स को स्टडी मटेरियल भी प्रदान किया जायेगा।
ये भी पढ़ें: Career After 12th: भूल जाइए BTech-MBBS! नए जमाने में बढ़ रही है इन कोर्सेज की डिमांड; जबरदस्त मिलती है सैलरी
8 फरवरी तक करें आवेदन
इस कोचिंग में प्रवेश पाने के लिए छात्रों को एक लिखित परीक्षा और साक्षात्कार देना होगा। परीक्षा 10 सितंबर 2023 को आयोजित की जाएगी। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट coaching.biharboardonline.com पर 8 फरवरी 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन शुल्क 100 रुपये है।
कक्षा 10 के विद्यार्थी कर सकते हैं आवेदन
इस साल 10वीं की बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होने वाले उम्मीदवार निशुल्क कोचिंग के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के लिए बिहार का मूल निवासी होना अनिवार्य है।
इस निशुल्क कोचिंग के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा। बोर्ड ने अभी लिखित परीक्षा की तारीख की जानकारी नहीं दी है।
ऐसे करें आवेदन
- आधिकारिक वेबसाइट coaching.biharboardonline.com पर जाएं।
- होम पेज पर दिए लिंक पर क्लिक करें।
- दिए गए निर्देशों को ध्यान से पढ़कर Accept बटन पर क्लिक करें।
- अब लॉगइन कर अपना आवेदन फॉर्म भरें।
- भरे हुए फॉर्म को सेव और प्रिव्यू करें और पेमेंट करें।
एक अवसर, हजार सपने
यह योजना बिहार के उन मेधावी छात्रों के लिए एक सुनहरा अवसर है जो इंजीनियरिंग या मेडिकल की पढ़ाई करना चाहते हैं लेकिन आर्थिक तंगी के कारण कोचिंग नहीं ले पाते हैं।
इस योजना के तहत छात्रों को अनुभवी शिक्षकों से नि:शुल्क कोचिंग दी जाएगी। साथ ही, छात्रों को समय-समय पर टेस्ट और अन्य गतिविधियों में भाग लेने का अवसर भी दिया जाएगा।
अपना सपना पूरा करें
यदि आप भी इंजीनियरिंग या मेडिकल की पढ़ाई करना चाहते हैं तो इस योजना का लाभ उठाएं। बिहार सरकार द्वारा शुरू की गई यह योजना आपके सपने को पूरा करने में आपकी मदद कर सकती है।
ये भी पढ़ें: 12वीं के बाद करें 6 महीने के ये टॉप शॉर्ट टर्म मेडिकल कोर्स, 4 लाख तक की मिल सकती है सैलरी