|

Electric bus Bihar : बिहार को मिला 400 चमचमाता इलेक्ट्रिक बस का शुरुआत

बिहार में ट्रांसपोर्ट सिस्टम हर रोज और भी बेहतर हो रही है। जैसा कि आप जानते होंगे कि बिहार की राजधानी पटना में मेट्रो का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है, जो बिहार की राजधानी पटना के ट्रांसपोर्ट सिस्टम को और भी बेहतर बना देगी, इसी के साथ-साथ बिहार में ट्रांसपोर्ट सिस्टम बेहतर करने के लिए कई शानदार बसों का परिचालन भी किया जाता है।

उधर बिहार में प्रदूषण की भी समस्या दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। इसे देखते हुए बिहार में सीएनजी और इलेक्ट्रिक बसों का परिचालन किया जाता है, जिससे बिहार के ट्रांसपोर्ट सिस्टम और भी स्मार्ट हो रही है।

इसी बीच अब बिहार के ट्रांसपोर्ट सिस्टम को और भी बेहतर बनाने के लिए अब बिहार में इलेक्ट्रिक बूसो का परिचालन किया जाएगा।

400 इलेक्ट्रिक बसों का सौगात

बिहार में ट्रांसपोर्ट सिस्टम को और भी बेहतर बनाने के लिए बिहार को शानदार 400 इलेक्ट्रिक बस का सौगात मिलेगा। इसकी जानकारी खुद जनता दल यूनाइटेड के आधिकारिक ट्विटर हैंडल यानी कि एक्स के ऊपर दी गई है। जहां पर बताया गया कि सुगम आवागमन के लिए प्रदेश में 400 नई इलेक्ट्रिक बेसन का सौगात मिलेगी।

पहले भी चल रही है इलेक्ट्रिकल बस

आपको बता दें कि बिहार की सड़कों पर पहले से कई स्मार्ट बस चल रही है, जहां पर पहले से बिहार की सड़कों पर इलेक्ट्रिक बस सीएनजी बस का परिचालन किया जा रहा है।

यह सभी बसें बहुत ही स्मार्ट है और आने वाले समय में आपको कई एन इलेक्ट्रिक बेसन का भी प्रचलन होता हुआ दिखेगा।

इन रूट पर चलेगी इलेक्ट्रिक बस

आपको बता दे कि बिहार में 400 इलेक्ट्रिक बसों का परिचालन किया जाना है। जिसमें बताया जा रहा है कि पटना को 100 से अधिक बसों का सौगात मिलेगा।

वही मुजफ्फरपुर, गया, भागलपुर, दरभंगा और पूर्णिया जैसे शहरों को 50-50 नई इलेक्ट्रिक बस की सौगात मिल सकती है नए साल में इन बसों का परिचालन शुरू करने की।