Bihari Sucess Story : बिहार का लाल कभी चलाता था रिक्शा आज खड़ी कर दी 4 करोड़ की कंपनी

एक बड़ी फेमस कहावत है जहां चाहे वहां राह है, कुछ ऐसा ही करके दिखाया है, बिहार के इस लाल ने बिहार के इस लाल कुछ ऐसा करके दिखाया है। जिसके बाद पूरी दुनिया में इनकी तारीफ हो रही है, आपको बता दूं की कोई भी कंपनी खड़ा करने के लिए लोग अक्सर कहते हैं अच्छे पैसे की जरूरत है और अच्छी पढ़ाई की लेकिन इन दोनों चीज को इन्होंने झूठा साबित कर दिखाया।
जहां कभी यह शख्स पैसे की तंगी होने की वजह से ऑटो रिक्शा चलाया करते थे। वहीं के पिताजी भी टैक्सी चलाया करते थे। वहीं आज इस शख्स ने अपने मेहनत के दम पर दो कंपनी खड़ा कर दी, आज वह करीब-करीब 4 करोड़ के टर्नओवर वाली कंपनी को चलाते हैं, तो चलिए जानते हैं उनकी सक्सेस स्टोरी के बारे में।
शार्क टैंक में मिली जगह
टीवी की प्रसिद्ध बिजनेस सो शार्क टैंक के बारे में हर कोई जानता है, जहां पर शार्क टैंक में देश के प्रसिद्ध बिजनेस स्टार्टअप जाते हैं, और उन्हें फंडिंग मिलती है। इसी बिजनेस स्टार्टअप के शो में बिहार के इस लाल ने अपनी जगह बनाई है जिन्हें कई करोड़ की फंडिंग भी मिल चुकी है।
जानिए कौन सी कंपनी बनाई
आपको बता दूं कि बिहार के दरभंगा के रहने वाले दिलखुश कुमार जहां कभी पैसे की तंगी से जूझ रहे थे, उन्होंने आज कर करोड़ों कि कंपनी खड़ा कर दी है। सबसे पहले उन्होंने 2016 में पहली कंपनी आर्यगो को नाम से शुरू की जिसमें उन्होंने खूब प्रॉफिट कमाए और बाद में निवेशकों को 70 प्रतिशत हिस्सेदारी भी बेंच दी।
दूसरी कंपनी को बना दी करोड़ की कंपनी
आर्यागो के सफलता के बाद तब भी दिलखुश कुमार रुक नहीं और इसके बाद वह पटना आ चुके थे। पटना आने के बाद उन्होंने रोडवेज नाम की एक कंपनी कर कर दी यह कंपनी भी एक टैक्सी कंपनी थी।
अब यह कंपनी कुल 4 करोड़ की कंपनी बन चुकी है, और शार्क टैंक इंडिया में निवेशकों का दिल भी जीता है और इस कंपनी को अब करोड़ों रुपए की फंडिंग भी मिल चुकी है।
Also Read : कॉन्स्टेबल से SDM बने दीपक, मेहनत से बदल डाली अपनी किस्मत, ऐसे मिली सफलता