|

Patna Metro : पटना मेट्रो का अप्रैल तक यह काम हो जाएगा पूरा, जानिए कब तक दौड़ेगी मेट्रो

राजधानी पटना ही नहीं पूरे बिहार वासियों के लिए पटना मेट्रो एक ड्रीम प्रोजेक्ट है। वहीं पटना मेट्रो का निर्माण बेहद तेजी से किया जा रहा है। इसके साथ-साथ आपको यह भी बता दें की पटना मेट्रो के पहले फेज का काम अभी आईएसबीटी पटना से मलाही पकरी के बीच बनाया जा रहा है, और इसका निर्माण कार्य अब अपने अंतिम चरण में है।

वहीं अब राजधानी पटना में पटना मेट्रो का निर्माण कार्य को अपने जमीनी स्तर पर दिखने लगा है, और लोगों के बीच में अब यह सवाल आने लगा है, कि आखिरकार पटना मेट्रो का निर्माण कार्य कब तक पूरा होगा, और कब तक पहले फेज की मेट्रो पटना में दौड़ेगी। इसी बीच अब एक बड़ा अपडेट निकलकर सामने आया है तो चलिए खबर में आगे जानते हैं इस अपडेट के बारे में।

अप्रैल तक पूरा होगा यह काम

दरअसल आपको बता दूं कि पटना मेट्रो का काम तेजी से किया जा रहा है। वहीं पटना मेट्रो के कुछ काम ऐसे हैं, जिसे अप्रैल तक पूरे कर लिए जाएंगे, बताया जा रहा है कि अप्रैल तक दो मेट्रो स्टेशन के बीच का पहला टनल तैयार हो जाएगा। आपको बता दें कि पटना मेट्रो को दो अस्तर में बनाया जा रहा है पहले एलिवेटेड और दूसरा अंडरग्राउंड।

जानिए कौन सा टनल बनाकर होगा तैयार

उधर पटना में बन रहे पटना मेट्रो के मोइनुल हक स्टेडियम से पटना विश्वविद्यालय के बीच पहला टर्मिनल तैयार होगा। वही दूसरा टनल जुलाई तक पूरा होने की उम्मीद है।

मोइनुद्दीन स्टेडियम से पटना विश्वविद्यालय के बीच दो टनल का निर्माण होना है। दोनों बीबीएम से खुदाई किए जा रहे हैं और अप्रैल तक इसका खुदाई पूरा कर लेने की उम्मीद है।

जैसे ही यह मौनुल हक स्टेडियम से पटना विश्वविद्यालय के बीच टनल का निर्माण कार्य पूरा होगा। वैसे ही गांधी मैदान से आकाशवाणी के बीच टनल का निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा।

जानिए कब तक दौड़ेगी मेट्रो

अभी फिलहाल पहले फेज का काम पटना मेट्रो का आईएसबीटी पटना से लेकर मलाई पकरी के बीच किया जा रहा है।

वही यह पूरा लाइन एलिवेटेड होगा और वही यह एलिवेटेड लाइन का काम 60 प्रतिशत की हो चुका है। वहीं अब उम्मीद की जा रही है कि इस साल के अंत तक यह अगले साल तक इस रूट पर मेट्रो दौड़ने के लगेगी हालांकि इसकी अभी तक आधिकारिक तौर पर घोषणा नहीं की गई है।

Also Read : बिहार में बन रहा है एयरपोर्ट के तरह हाईटेक रेलवे स्टेशन