Bihar high-tech Station: बिहार में बन रहा है एयरपोर्ट के तरह हाईटेक रेलवे स्टेशन

पूरे देश में रेलवे का विकास तेजी से किया जा रहा है, जैसा कि आप जानते होंगे की नई-नई ट्रेन के साथ-साथ बुलेट ट्रेन और कई अन्य योजनाओं पर रेलवे लगातार काम कर रही है। ताकि रेलवे का विकास और भी तेजी से किया जा सके इसी बीच पूरे देश में रेलवे अपने स्टेशन का भी विकास कर रही है।
जहां रेलवे पूरे देश में कई स्टेशनों का विकास कर रही है इसी के साथ साथ इन्हीं रेलवे स्टेशन में भी एक बिहार का रेलवे स्टेशन है जिसका भी विकास किया जा रहा है। आपको बता दें कि इस रेलवे स्टेशन को वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन बनाने को लेकर निर्माण कार्य तेजी से किया जा रहा है।
300 करोड़ की लागत से हो रहा है विकास
बिहार में आपको सबसे हाईटेक रेलवे स्टेशन जल्द देखने के लिए मिलेगा। इस रेलवे स्टेशन के निर्माण पर 300 करोड रुपए खर्च किए जा रहे हैं। जहां पर आपको कई स्टेशन हाईटेक सुविधा इन रेलवे स्टेशन पर मिलने वाला है।
जानिए किस रेलवे स्टेशन का हो रहा है विकास
बिहार में शानदार हाईटेक रेलवे स्टेशन का विकास किया जा रहा है। जिसमें बताया जा रहा है कि बिहार के गया के गया रेलवे जंक्शन को वर्ल्ड क्लास रेलवे क्षेत्र बनाने को लेकर विकास कार्य तेजी से किया जा रहा है। जहां पर 300 करोड़ की लागत से गया रेलवे स्टेशन का पुनर विकास का कार्य जारी है।
जानिए क्या मिलेगी सुविधा
जहां देश के कई रेलवे स्टेशनों का विकास किया जा रहा है। इसी बीच बिहार के गया रेलवे स्टेशनों का भी तेजी से विकास चल रहा है। इन रेलवे स्टेशनों पर आपको कई हाईटेक सुविधा देखने के लिए मिलेगी।
जहां कभी रेलवे स्टेशन पर सिर्फ लोग ट्रेन पकड़ने जाते थे। वहीं अब रेलवे स्टेशन पर आपको कई सुविधा देखने के लिए मिलेगी। जिसमें मॉल मल्टीप्लेक्स के साथ-साथ आपके यहां पर रेस्टोरेंट आदि की भी सुविधा देखने के लिए मिलेगी।
जानिए कहां तक पहुंचा निर्माण कार्य
गया रेलवे स्टेशन को वर्ल्ड क्लास बनाने को लेकर निर्माण कार्य तेजी से किया जा रहा है। अभी निर्माण कार्य लगभग 60% हो चुका है। वहीं इसका निर्माण कार्य 2024 तक पूरा करने का डेट लाइन रखा गया है।
बताया जा रहा है कि गया रेलवे जंक्शन की नई इमारत का निर्माण अब जमीनी स्तर पर दिख रहा है। वही यहां पर कई पार्किंग स्पेस में पार्किंग की भी सुविधा शुरू कर दी गई है।
Also Read : 500 करोड़ की लागत से बिहार में बना दूसरा सबसे बड़ा हॉस्पिटल